फ्रेंच ओपन के प्रबल दावेदार हैं जोकोविच: वावरिंका

IANS

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस साल रोलां गैरो में अपना खिताब बचा कर वापस लौट वावरिंका ने रविवार को कहा कि यह शानदार ग्रैंड स्लैम होगा, हालांकि रोजर फेडरर चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, "फ्रेंच ओपन काफी रोचक होगा। क्योंकि इसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जोकोविच खिताब के प्रबल दावेदार हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन यह देखना भी काफी रोचक होगा की अन्य खिलाड़ी कैसा खेलते हैं।" उन्होंने जोकोविच की तारीफ करते हुए कहा, "जोकोविच की बात करूं तो, अगर आप देखें की इस साल क्या हुआ और पिछले साल फाइनल में क्या हुआ था, वह इस समय शानदार टेनिस खेल रहे हैं। यह सच है कि उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा।" उन्होंने कहा, "मैंने पिछले साल के फाइनल मैच की झलकियां देखी थीं। उससे कुछ अच्छी यादें मेरे साथ हैं। लेकिन मैं इस साल कुछ नहीं ले जाऊंगा।" वावरिंका ने कहा, "वह एक साल पहले की बात है। यह एक अलग कहानी है। वो फाइनल मैच था। मैं जनाता हूं कि वह क्या था। यह नया ग्रैंड स्लैम है, नया टूर्नामेंट, नए खिलाड़ी। आपको यहां शुरू से शुरुआत करनी होगी।" --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now