विश्व नंबर 12 और यूएस ओपन 2021 विजेता एम्मा रदुकानू इटालियन ओपन महिला सिंगल्स के पहले दौर में रिटायर होकर बाहर हो गई हैं। पहले दौर के मुकाबले में एम्मा कनाडा की बियांका एंड्रूस्कू के खिलाफ 2-6, 1-2 से पीछे चल रही थीं जब उन्होंने पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ के कारण मैच से हटने का फैसला किया। 19 साल की एम्मा पिछले हफ्ते मेड्रिड ओपन के दौरान प्री-क्वार्टरफाइनल के दौरान भी पीठ के दर्द से जूझ रहीं थीं लेकिन इस बार मैच के दौरान एम्मा काफी परेशानी में दिख रहीं थीं।
एम्मा को हराने वाली पूर्व यूएस ओपन चैंपियन बियांका दूसरे दौर में स्पेन की नूरिया डियाज का सामना करेंगी। डियाज पहले दौर में स्पेन की ही सारा टोर्मो के खिलाफ खेल रहीं थी। लेकिन सारा को बीच मैच पीठ के दर्द के चलते मैच से हटना पड़ा। सारा मुकाबले में 6-1, 4-3 से आगे थीं जब उन्हें पीठ दर्द के कारण तकलीफ हुई।
हाल ही में मेड्रिड ओपन के रूप में अपने करियर का पहला WTA 1000 टाइटल जीतने वाली ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर ने जीत के साथ शुरुआत की। 9वीं वरीय ओंस जेबूर ने पहले दौर में बेल्जियम की सोराना क्रिस्टी को 6-0, 7-6 से मात दी। अगले दौर में जेबूर ऑस्ट्रेलिया की आय्ला टोम्लजानोविच का सामना करेंगी।
पहले दौर के अन्य मुकाबलों में पूूर्व यूएस ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोन स्टीफन्स को रूस की एकतरिना एलेग्जेंड्रोवा ने 6-1, 6-2 से मात दी। बेल्जियम की एलिना रूज ने अमेरिका की शेल्बी रॉजर्स को तीन सेट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। 13वीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला पहले दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पेगुला हाल ही में मेड्रिड ओपन की उपविजेता बनीं थीं।
विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। ईगा को पहले दौर में बाई मिला है।