फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में आज वर्ल्ड नंबर 1 और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अभी तक एक भी फ्रेंच ओपन जीतने में नाकाम रहे जोकोविच के लिए ये एक और मौका है जब वो चौथी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेलेंगे। पिछले साल उन्हें स्विट्ज़रलैंड के स्टैन वावरिंका ने हराया था। हालाँकि इस बार गत विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका को दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने हरा दिया। चार सेट तक चले इस मुकाबले में मरे ने वावरिंका पर शिकंजा कसा रहा और अंत में मैच 6-4, 6-2, 4-6, 6-2 से जीत लिया। पहले दो सेट हारने के बाद वावरिंका ने तीसरे सेट में वापसी की लेकिन फिर चौथा सेट गंवाकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए। जोकोविच को अपना मैच जीतने में ज्यादा कठिनाई नही हुई और उन्होंने 13वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को 6-2, 6-1, 6-4 से हरा दिया। जोकोविच अभी तक 11 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और इस बार फ्रेंच ओपन जीतकर वो इसमें इजाफा करना चाहेंगे।