फ्रेंच ओपन के फाइनल में आज शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिआ के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 3--6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार ख़िताब जीत लिया है। इससे पहले 11 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने ये 12वां ग्रैंड स्लैम जीता और फ्रेंच ओपन जीतने के साथ ही वो सभी ग्रैंड स्लैम जीतने (करियर स्लैम) वाले आठवें खिलाड़ी हो गए हैं। इससे पहले तीन बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुँच कर जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा था। एंडी मरे के साथ ये उनका 34वां मुकाबला था जिसमें से जोकोविच को 24 मैचों में जीत मिली है। साथ ही ये इन दोनों के बीच ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सातवाँ मुकाबला था, जिसमें से जोकोविच पांच बार जीत चुके हैं। पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद वर्ल्ड नंबर 1 ने जबरदस्त वापसी की और अगले तीन सेट लगातार जीतकर उन्होंने मैच और ख़िताब दोनों जीत लिया। दूसरे और तीसरे सेट में मरे जोकोविच के सामने बिलकुल नही टिके। चौथे सेट में उन्होंने मुकाबला तो किया लेकिन आखिरकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नोवाक जोकोविच से पहले सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं: रॉजर फेडरर, राफेल नडाल, ब्योन बोर्ग, रॉड लेवर, रॉय इमर्सन, फ्रेड पेरी और डॉन बज।