शीर्ष वरीय इस जोड़ी ने रूस की डारया कासाटकिना और एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को एक घंटे 31 मिनट चले मुकाबले में 7-6 (4), 6-2 से मात दी। सानिया-मार्टिना ने शानदार शुरुआत की और पहले सेट में 5-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन कुछ गलतियों के कारण उन्होंने अपनी विपक्षी जोड़ी को बराबरी करने का मौका दे दिया। डारया और एलेक्जेंड्रा ने गलतियों का फायदा उठाते हुए 5-5 से बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों जोड़ियों के हिस्से में एक-एक गेम आया और स्कोर 6-6 हो गया। अहम समय में सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने संयम से काम लेते हुए अपने अनुभव का फायदा उठाया और सेट अपने नाम किया। पहला सेट जीतना सानिया-मार्टिना की जोड़ी के लिए सार्थक साबित हुआ जिसका फायदा उन्हें दूसरे सेट में मिला। दूसरे सेट में इस जोड़ी ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। --आईएएनएस