पैरिस, 25 मई (आईएएनएस)। विश्व नंबर छह महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने बुधवार को दूसरे दौर में जारिना डियास को 7-6(5), 6-2 से मात दी। अगले दौर में हालेप का मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा। उन्होंने क्रोशिया की मिरजाना लुकिक बारोनी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी। उनके अलावा पेट्रा क्वितोवा और स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने अंतिम 32 में प्रवेश किया। पेट्रा ने सेह सु वेई को 6-4, 6-1 से मात दी। वहीं, कुज्नेत्सोवा ने हिथर वाटसन को 6-1, 6-3 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor