फ्रेंच ओपन: स्‍टेफानोस सितसिपास क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बने

स्‍टेफानोस सितसिपास
स्‍टेफानोस सितसिपास

स्‍टेफानोस सितसिपास सोमवार को फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फ्रेंच ओपन के प्री क्‍वार्टर फाइनल में सितसिपास ने बुल्‍गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6 (11/9), 6-2 से मात दी। 22 साल के सितसिपास का अब फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में मुकाबला रूस के एंड्रे रुबलेव से होगा। बता दें कि इससे पहले सितसिपास और एंड्रे रुबलेव का मुकाबला हैम्‍बर्ग ओपन के फाइनल में हुआ था, जहां रूसी खिलाड़ी ने खिताब जीता था।

सितसिपास ने फ्रेंच ओपन में लगातार 12 सेट जीते जबकि ओपनिंग राउंड में जॉमे मुनर के खिलाफ उन्‍होंने दो सेट गंवाए थे। मैच के बाद सितसिपास ने कहा, 'मेरी आंखों में कुछ समस्‍या हुई थी, जिसकी वजह से डॉक्‍टर को बुलाया था। ऐसा मेरे साथ पहले के मुकाबलों में भी हो चुका है। यह अभी लाल हैं और जलन हो रही है।'

सितसिपास ने सोमवार को दूसरे सेट के टाईब्रेकर में तीन सेट प्‍वाइंट्स बचाए जबकि तीन ब्रेक प्‍वाइंट बचाकर 18वीं वरीय दिमित्रोव को निराश किया। 2019 में सितसिपास का सफर अंतिम 16 में स्‍टान वावरिंका ने रोका था। ग्रिगोर दिमित्रोव पर जीत दर्ज करने के बाद फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे सितसिपास ने कहा, 'टाईब्रेक वहां, जहां पैसा।'

14वीं बार फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने इस साल फ्रेंच ओपन में पहला असली टेस्‍ट पास किया और रूस के कारेन खाचानोव को 6-4, 6-3, 6-3 से मात देकर 14वीं बार क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 33 साल के जोकोविच ने इसी के साथ राफेल नडाल की बराबरी की। दोनों ने 14-14 बार फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच फ्रेंच ओपन के प्री क्‍वार्टर फाइनल में एक बार फिर निराश नजर आए और कई बार गुस्‍से में भी दिखे।

हालांकि, दुनिया के नंबर-1 जोकोविच ने अपने आप को संभाले रखा और गुस्‍से को खुद पर हावी नहीं होने दिया। नोवाक जोकोविच लगातार 11वीं बार फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। यह उनका 47वां ग्रैंड स्‍लैम क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला होगा।

फ्रेंच ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना जर्मन क्‍वालीफायर डेनियल अल्‍तामेर या फिर 17वीं वरीय पाब्‍लो कारेनो बुस्‍टा के विजेता से होगा। याद हो कि बुस्‍टा के खिलाफ यूएस ओपन के चौथे दौर में ही जोकोविच ने लाइन जज को गेंद मार दी थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से डिस्‍क्‍वालीफाई हो गए थे।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now