पेरिस, 28 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन की इलिना स्विटोलिना ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में उलटफेर करते हुए शनिवार को एना इवानोविक को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले इवानोविक के खिलाफ सात मुकाबले खेल चुकीं स्विटोलिना ने उनके खिलाफ सिर्फ एक ही सेट जीता था, लेकिन शनिवार को स्विटोलिना ने बाजी पलटते हुए मैच 6-4, 6-4 से अपने नाम किया। मैच के बाद स्विटोलिना ने कहा, "मैं इस मैच में पहले के सात मैचों से ज्यादा मानसिक तौर पर मजबूत थी।" उन्होंने कहा, "मैं आज आत्मविश्वास से भरी थी। मैं नहीं जानती, लेकिन सबकुछ सही हो रहा है। आज मैं सब कुछ अच्छा कर रही थी।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor