पूर्व विश्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नेओमी ओसाका मेड्रिड ओपन WTA 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। विश्व नंबर 36 ओसाका को दूसरे दौर में विश्व नंबर 47 स्पेन की सारा टोर्मो ने सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर बाहर किया। ओसाका पिछले साल भी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुईं थीं। इस सीजन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही ओसाका ने मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाकर अच्छी वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन क्ले कोर्ट के इस बड़े टूर्नामेंट में जल्दी हारने के बाद फ्रेंच ओपन की तैयारियों पर ओसाका को गौर करने की जरूरत है।
ओसाका के अलावा चौथी सीड ग्रीस की मारिया सक्कारी भी उलटफेर का शिकार होते हुए दूसरे दौर में हार गईं। सक्कारी को रूस की गैर वरीय दारिया कसातकिना ने 3-6, 6-3, 6-1 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को पूर्व यूएस ओपन चैंपियन कनाडा की बियांका एंड्रूस्कू ने 6-1, 6-1 से मात दी। 7वीं सीड स्पेन की गार्बाइन मुरुगुजा को यूक्रेन की एन्हेलिना कलानीना ने 6-3, 6-0 से हराकर बाहर किया। वहीं 17वीं वरीयता प्राप्त कनाडा की लेयला फर्नान्डिज भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं।
ब्रिटेन की 9वीं सीड एम्मा रदुकानू ने तीसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है। 2021 यूएस ओपन चैंपियन रदुकानू ने यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक को बेहद शानदार अंदाज में 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है। वहीं 16वीं सीड कजाकिस्तान की एलेना रबिकिना ने चेक रिपब्लिक की कतरीना सिनियाकोवा के खिलाफ बीच मैच में वॉकओवर प्राप्त कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। अमेरिकी की जेसिका पेगुला ने काइिया कनेपी पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में स्थान पक्का किया।
आज टूर्नामेंट में प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।