फ्रेंच ओपन : चौथे दौर में पहुंचे मेदवेदेव, सितसिपास और रुब्लेव भी अंतिम 16 में

मेदवेदेव ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।
मेदवेदेव ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

डेनिल मेदवेदेव फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। विश्व नंबर 2 खिलाड़ी रूस के मेदवेदेव ने तीसरे दौर में 28वीं सीड सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से मात दी। चौथे दौर में मेदवेदेव का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा जो टूर्नामेंट में 20वीं सीड हैं और जिन्होंने तीसरे दौर में फ्रांस के गिलिस साइमन को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया।

मेदवेदेव इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद किसी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के आगे नहीं बढ़ पाए हैं। अप्रेल में हर्निया के ऑपरेशन के बाद मेदवेदेव 6 हफ्ते टेनिस कोर्ट से दूर थे और फ्रेंच ओपन से ठीक पहले जेनेवा ओपन में उतरे लेकिन पहले ही दौर में हार गए। ऐसे में अभी तक फ्रेंच ओपन में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। लगातार तीन मैचों में अभी तक मेदवेदेव ने कोई सेट नहीं गंवाया है। पिछले साल मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुए थे।

सितसिपास की जीत, रुब्लेव बढ़े आगे

चौथी वरीयता प्राप्त और पिछली बार के उपविजेता स्टाफोनास सितसिपास भी अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। सितसिपास ने स्वीडन के युवा खिलाड़ी माइकल येमेर को 6-2, 6-2, 6-1 से हराया।

सातवीं सीड रूस के एंड्री रुब्लेव भी अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। रुब्लेव ने तीसरे दौर में चिली के गैर वरीय क्रिस्टिन गैरिन को 6-4, 3-6, 6-2, 7-6 से हराया। पिछली बार रुब्लेव पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए थे और ऐसे में इस बार उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ है। 11वीं सीड इटली के जैनिक सिनर ने अमेरिका के मेकेन्जी मैक्डॉनल्ड को 6-3, 7-6, 6-3 से मात दी।

12वीं सीड ह्यूबर्ट हर्कग्ज भी तीसरे दौर में जीत के साथ अंतिम 16 में पहुंच गए हैं।