Miami Open - लगातार 13वीं जीत के साथ एलिना रिबाकिना सीजन के तीसरे फाइनल में

23 साल की रिबाकिना इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता रही थीं।
23 साल की रिबाकिना इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता रही थीं।

पिछले साल विम्बल्डन जीतने वाली कजाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी एलिना रिबाकिना ने अमेरिका मे हो रही मियामी ओपन प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स फाइलन में जगह बना ली है। विश्व नंबर 7 रिबाकिना ने सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया। रिबाकिना ने तीसरी सीड पेगुला को 7-6, 6-4 से हराकर पहली बार इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में स्थान पक्का किया।

Sunshine after the rain...? ☀️🌧️Elena Rybakina gets past Pegula and is one win away from the Sunshine Double!!Will face Kvitova or Cirstea in the #MiamiOpen final on Saturday 🔜 https://t.co/LmS0nc9Jkt

रिबाकिना और जेसिका पेगुला के बीच यह करियर की तीसरी भिड़ंत थी। पहली बार रिबाकिना ने पेगुला को हराने में कामयाबी हासिल की। पेगुला पिछले साल भी यहां सेमिफाइनल में ही हारकर बाहर हुईं थीं। रिबाकिना ने मुकाबले में कुल 11 एस लगाए और यह लगातार पांचवां मुकाबला है जहां इस खिलाड़ी ने 10 या उससे अधिक एस मारे हों।

10+ - Elena Rybakina is the first player to serve 10+ aces in five matches in the same tournament since Serena Williams at Wimbledon (2016). Rain.#MiamiOpen | @WTA @WTA_insider @MiamiOpen https://t.co/NTldnn4APx

पिछले हफ्ते ही रिबाकिना ने इंडियन वेल्स के रूप में अपने करियर का पहला WTA 1000 खिताब जीता था। और अब लगातार दूसरे हफ्ते उन्होंने एक और WTA 1000 ईवेंट के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। अगर वह मियामी ओपन जीत जाती हैं तो इन दोनों खिताबों को एक साथ हासिल करने वाली पांचवी महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। रिबाकिना इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी उपविजेता रही थीं, और ऐसे में यह उनका सीजन का तीसरा फाइनल होगा।

पहली बार टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में पहुंचने पर पेत्रा क्वितोवा बेहद खुश दिखीं।
पहली बार टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में पहुंचने पर पेत्रा क्वितोवा बेहद खुश दिखीं।

रिबाकिना का मुकाबला फाइनल में पेत्रा क्विटोवा और सोराना सर्स्टी के बीच होनो वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। क्वार्टर-फाइनल में पूर्व विश्व नंबर 2 पेत्रा क्वितोवा ने रूस की एकतरीना एलेग्जेंड्रोवा को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। 33 साल की क्विटोवा साल 2011 और 2014 में विम्बल्डन चैंपियन रह चुकी हैं।

12 - Petra Kvitova has reached at least one WTA-1000 semi-final in the 12 different seasons, two more than the next best (Caroline Wozniacki and Victoria Azarenka, 10 each). Constancy.#MiamiOpen | @WTA @WTA_insider @MiamiOpen https://t.co/pnx4A4tyCq

क्विटोवा पहली बार मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले 12 बार इस प्रतियोगिता का हिस्सा रह चुकी क्विटोवा कभी भी क्वार्टर-फाइनल से आगे बढ़ने में सफल नहीं हुईं थीं। क्वितोवा का मुकाबला सेमीफाइनल में रोमानिया की 32 वर्षीय सोराना सर्स्टी से होना है जो 10 सालों के बाद किसी WTA 1000 ईवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment