पूर्व विश्व नंबर 1 और विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने तीसरे दौर के अपने विरोधी खिलाड़ी इटली के लोरेंजो सोनेगो से माफी मांगी है। नडाल ने तीसरे दौर के मैच में सोनेगो को आसानी से 6-1, 6-2, 6-4 से हराया था और बेहद आसानी से अंतिम 16 में जगह बना ली थी, लेकिन तीसरे सेट के दौरान नडाल ने सोनेगो के साथ बहस की जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों ने भी बू किया।
दरअसल मैच के तीसरे सेट में नडाल 4-2 से आगे थे और मैच में सर्विस रिटर्न करने के दौरान सोनेगो आवाज कर रहे थे जो आमतौर पर खिलाड़ी बॉल को रिटर्न करते हुए ताकत लगाते हुए करते हैं। सोनेगो पहली बार मैच में नडाल की सर्विस तोड़ने की कगार पर थे। ऐसे में शायद नडाल को सर्विस टूटने की कगार पर होना पसंद नहीं आया।
उन्होंने पहले तो चेयर अंपायर से कुछ बात की और फिर सोनेगो को नेट के पास बुलाकर उन्हें कुछ कहने लगे। 22 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का ये बर्ताव न दर्शकों को और न ही सोनेगो को पसंद आया। सोनेगो ने नडाल की खेल भावना पर सवाल उठाए जिसके बाद मीडिया के सामने नडाल ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है।
नडाल के मुताबिक उनका इरादा सोनेगो को परेशान करने का बिल्कुल नहीं था और वो सिर्फ उनके आवाज निकालने से थोड़ा परेशान हो रहे थे और यही बात बताने के लिए सोनेगो को नेट के पास बुलाया था। लेकिन अधिकतर फैंस को सोशल मीडिया पर भी नडाल का रवैया सही नहीं लगा।
ये मुकाबला अभी तक इस बार विम्बल्डन में खेले गए नडाल के मैचों में उनके लिए सबसे आसान रहा। 2008 और 2010 में यहां खिताब जीत चुके नडाल इस सीजन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और विम्बल्डन जीतने के प्रबल दावेदार हैं। साल 2019 में नडाल आखिरी बार विम्बल्डन का हिस्सा बने थे। इस साल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत लिया है और ऐसे में वो विम्बल्डन जीतकर कैलेंडर स्लैम की तरफ बढ़ना चाहते हैं।