पोपीरिन ने जोरदार वापसी करते हुए सिंगापुर में पहला एटीपी खिताब जीता

एलेक्‍सी पोपीरिन
एलेक्‍सी पोपीरिन

ऑस्‍ट्रेलिया के एलेक्‍सी पोपीरिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और कजाख्‍स्‍तान के एलेक्‍सेंडर बुबलिक को रविवार को सिंगापुर ओपन के फाइनल में 4-6, 6-0, 6-2 से मात देकर अपना पहला एटीपी खिताब जीता। पोपीरिन ने 11 ऐस जमाए और पांच बार सर्व ब्रेक की। चौथी वरीय बुबलिक की फाइनल में यह चौथी हार रही। उनके पहले खिताब की तलाश अब भी जारी है।

पोपीरिन ने कोर्ट पर दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'हमने प्री-सीजन में कड़ी मेहनत की थी और इसका फल अब मिला। मेरी इस सफलता के पीछे परिवार का बड़ा हाथ है, जिन्‍होंने मेरे लिए कई समझौते किए। इस टूर्नामेंट को जीतकर मैं दिखाना चाहता हूं कि उन्‍होंने मेरे साथ कितनी कड़ी मेहनत की और यह खिताब उन्‍हीं के लिए है। जी हां 100 प्रतिशत यह खिताब मेरे पिता-माता का है।'

21 साल के पोपीरिन ने सेमीफाइनल में मरिच सिलिच को निराश किया था। पोपीरिन ने फाइनल में पहले सेट में धीमी शुरूआत की और इसका खामियाजा उन्‍हें सेट गंवाकर भुगतना पड़ा। मगर उन्‍होंने फिर तुरंत जवाब दिया और तीन बार बुलबिक की सर्विस ब्रेक की। पूर्व जूनियर फ्रेंच ओपन चैंपियन पोपीरिन ने तीसरे सेट में 4-2 की बढ़त बना रखी थी और वह जीत के करीब थे।

बुलबिक ने डबल फॉल्‍ट करके पोपीरिन की जीत पर मुहर लगा दी। पोपीरिन इस साल पहला खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ब्रिटेन के डान इवांस ने मरे रीवर पर खिताब जीता था।

वियातेक ने करियर का दूसरा खिताब जीता

फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा वियातेक ने शनिवार को एडिलेड इंटरनेशनल के फाइनल में दूसरी वरीय बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में हराकर अपने करियर का दूसरा खिताब जीता। 1992 में मोनिका सेलेस के बाद वियातेक ने पिछले साल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी थीं। पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी इगा वियातेक ने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर साबित किया कि उन्‍हें इतना उच्‍च स्‍तरीय क्‍यों माना जा रहा है।

19 साल की इगा वियातेक ने डब्‍ल्‍यूटीए 500 टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया और कुल 22 गेम ही गवाएं। इगा वियातेक ने एडिलेड इंटरनेशनल के फाइनल के ओपनिंग सेट में 3-2 की बढ़त बना रखी थी और उन्‍होंने बेलिंडा की सर्व भी ब्रेक कर दी थी। मेमोरियल ड्राइव पार्क में स्विस खिलाड़ी ने तीन बार डबल फॉल्‍ट किए और फिर अपनी लय हासिल करने की कोशिश की। पांचवीं वरीय ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनाई और फिर मुकाबला अपने नाम किया। विश्‍व नंबर-18 वियातेक ने 22 विनर्स लगाए और मैच में केवल 6 अनफोर्स्‍ड एरर किए।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now