पूर्व विश्व नंबर 1 और रिकॉर्ड 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। टॉप सीड और गत विजेता नडाल को दूसरे दौर में अमेरिका के 27 वर्षीय मेकेन्जी मैक्डॉनल्ड ने सीधे सेटों में हराकर सभी को चौंका दिया। मेकेन्जी ने ढाई घंटे चले मुकाबले को 6-4, 6-4, 7-5 से अपने नाम किया। पूरे मैच में विश्व नंबर 63 इस खिलाड़ी अपनी पकड़ बनाए रखी और बेहतरीन फोरहैंड दिखाया।
पहले सेट को गंवाने के बाद दूसरे सेट में एक समय नडाल 3-4 से पीछे थे जब एक शॉट लगाते वक्त वह अचानक से बाएं पैर में दिक्कत की शिकायत करने लगे। नडाल ने मेडिकल टाइमआउट भी लिया। इसके बाद वापस आने पर नडाल पूरी तरह स्वस्थ नहीं दिखे। हालांकि तीसरे सेट में उन्होंने काफी मेहनत की, लेकिन दिन मेकेन्जी के नाम था। साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारने के बाद किसी भी ग्रैंड स्लैम में यह नडाल की सबसे जल्दी आई हार है।
खास बात ये है कि नडाल ने इससे पहले मेकेन्जी के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले जीते थे। नडाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर ही सर्वाधिक 21 सिंगल्स पुरुष ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और फिर फ्रेंच ओपन जीत यह संख्या 22 कर ली थी। इसके बाद विम्बल्डन में सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल पेट की मांसपेशी में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे जबकि यूएस ओपन में चौथे दौर में हारकर बाहर हुए थे। अब टॉप सीड नडाल के ऑस्ट्रेलियन ओपन से जल्दी बाहर होने के बाद नोवाक जोकोविच खिताब के सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
नडाल को हराने वाले मेकेन्जी साल 2021 में यहां चौथे दौर तक पहुंचे थे और अब दूसरी बार तीसरे दौर में खेलेंगे। तीसरे दौर में मेकेन्जी का सामना चेक रिपब्लिक के स्वरचिना और जापान के निशिओका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।