इटली के यैनिक ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न में खेले गए फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सिनर ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को पांच सेट तक चले मैच में मात दी। सिनर ने दो सेट हारने के बाद वापसी कर मैच 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से मात दी। सिनर के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स टाइटल जीतने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी हैं।
सिनर ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल का स्तर काफी सुधारा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में पिछली बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के बाद जिन दो खिलाड़ियों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था उनमें स्पेन के कार्लोस अल्कराज और यैनिक सिनर शामिल थे। सिनर ने सेमिफाइनल में नोवाक जोकोविच को मात देकर खिताब के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। मेदवेदेव के खिलाफ भी पहले दो सेट हारने के बाद बाकि तीन सेटों में उन्होंने एक बार भी अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी।
सिनर 48 सालों बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी हैं। साल 1976 में इटली के एड्रियानो पेनाटा ने फ्रेंच ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीता था। यही नहीं, साल 2014 के बाद पहली बार रॉजर फेडरर, राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच के अलावा कोई नया खिलाड़ी चैंपियन बना है। साथ ही वह 2008 में नोवाक जोकोविच के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
मेदवेदेव को तीसरी बार निराशा
पुरुष सिंगल्स फाइनल में मेदवेदेव को तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में निराशा मिली। मेदवेदेव इससे पहले साल 2021, 2022 में भी यहां उपविजेता रह चुके हैं। खास बात यह है कि साल 2022 के फाइनल मैच में भी मेदवेदेव शुरुआती दोनों सेट जीत गए थे, लेकिन तब राफेल नडाल ने वापसी कर अगले तीन सेट जीतकर खिताब मेदवेदेव के हाथों में आने नहीं दिया। मेदवेदेव ने अपने करियर में कुल 6 बार पुरुष सिंगल्स फाइनल खेले हैं जिनमें से एक बार साल 2021 में वह यूएस ओपन जीतने में कामयाब रहे हैं।