Create

Australian Open : विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक उलटफेर में हारकर बाहर, विम्बल्डन चैंपियन रिबाकिना ने दी मात

विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक को हराकर बाहर करने वाली एलिना रिबाकिना।
विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक को हराकर बाहर करने वाली एलिना रिबाकिना

विश्व नंबर 1 और टॉप सीड ईगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। पोलैंड की ईगा को कजाकिस्तान की 22वीं सीड एलिना रिबाकिना ने सीधे सेटों में मात दी। पिछले साल विम्बल्डन चैंपियन रहीं रिबाकिना ने 6-4, 6-4 से मैच अपने नाम किया। ईगा ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीता था और इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स की प्रबल दावेदार थीं। खास बात ये है कि अब पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स, दोनों में ही टॉप सीड खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।

DOWN GO THE TOP SEEDS‼️The loss of No. 1 Iga Świątek marks the first major in the Open Era where none of the Top-2 seeds from both the men's and women's draws reached the quarterfinals. https://t.co/ST0qUw99Xa

डेढ़ घंटे चले मैच में रिबाकिना की जोरदार सर्विस के आगे ईगा कमजोर दिखीं। 2021 के बाद पहली बार दो ग्रैंड स्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी किसी मुकाबले में आपस में खेल रही थीं। लेकिन इससे पहले रिबाकिना ने किसी मौजूदा नंबर 1 खिलाड़ी को मात नहीं दी थी। लेकिन इस बार रिबाकिना के चेहरे पर जीतने की चाहत साफ दिख रही थी। 21 साल की ईगा बेहद दमदार खिलाड़ी हैं और ऐसे में रिबाकिना ने उन्हें हराकर खुद को इस बार खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया है।

#AusOpen quarterfinalist three years in a row 😎@JLPegula locks in her spot with a win over Krejcikova, 7-5, 6-2! https://t.co/6rqPMzyF5D

दिन के अन्य मैच में तीसरी सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला ने जीत दर्ज की और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। पेगुला ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन और 20वीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजचिकोवा को 7-5, 6-2 से हराया।

Let’s goooooo Ostapenko! 🇱🇻@jelenaostapenko#AusOpen#AO2023 https://t.co/SATUU9ELku

वहीं 17वीं सीड येलेना ओस्तापेंको ने भी उलटफेर किया और 7वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ को हराकर बाहर किया। येलेना ने 7-5, 6-3 से मैच अपने नाम किया।

Victorious @vika7 👏Azarenka seals her spot into the quarter-finals against Lin Zhu. #AusOpen#AO2023 https://t.co/ASrNnrYQmd

दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। 24वीं सीड अजारेंका ने चीन की लिन झू को 4-6, 6-1, 6-4 से मात दी। पूर्व विश्व नंबर 1 अजारेंका ने साल 2012 और 2013 में यहां खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से ही कभी भी सेमिफाइनल या उससे आगे नहीं बढ़ी हैं। आखिरी बार वह 2016 में क्वार्टर-फाइनल में पहुंची थीं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment