विश्व नंबर 1 और टॉप सीड ईगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। पोलैंड की ईगा को कजाकिस्तान की 22वीं सीड एलिना रिबाकिना ने सीधे सेटों में मात दी। पिछले साल विम्बल्डन चैंपियन रहीं रिबाकिना ने 6-4, 6-4 से मैच अपने नाम किया। ईगा ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीता था और इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स की प्रबल दावेदार थीं। खास बात ये है कि अब पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स, दोनों में ही टॉप सीड खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
डेढ़ घंटे चले मैच में रिबाकिना की जोरदार सर्विस के आगे ईगा कमजोर दिखीं। 2021 के बाद पहली बार दो ग्रैंड स्लैम चैंपियन महिला खिलाड़ी किसी मुकाबले में आपस में खेल रही थीं। लेकिन इससे पहले रिबाकिना ने किसी मौजूदा नंबर 1 खिलाड़ी को मात नहीं दी थी। लेकिन इस बार रिबाकिना के चेहरे पर जीतने की चाहत साफ दिख रही थी। 21 साल की ईगा बेहद दमदार खिलाड़ी हैं और ऐसे में रिबाकिना ने उन्हें हराकर खुद को इस बार खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया है।
दिन के अन्य मैच में तीसरी सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला ने जीत दर्ज की और लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर-फाइनल में पहुंची। पेगुला ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन और 20वीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजचिकोवा को 7-5, 6-2 से हराया।
वहीं 17वीं सीड येलेना ओस्तापेंको ने भी उलटफेर किया और 7वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ को हराकर बाहर किया। येलेना ने 7-5, 6-3 से मैच अपने नाम किया।
दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। 24वीं सीड अजारेंका ने चीन की लिन झू को 4-6, 6-1, 6-4 से मात दी। पूर्व विश्व नंबर 1 अजारेंका ने साल 2012 और 2013 में यहां खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से ही कभी भी सेमिफाइनल या उससे आगे नहीं बढ़ी हैं। आखिरी बार वह 2016 में क्वार्टर-फाइनल में पहुंची थीं।