डेविड गॉफिन ने सूखा समाप्‍त किया, एटीपी खिताब किया अपने नाम

डेविड गॉफिन
डेविड गॉफिन

बेल्जियम के डेविड गॉफिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मोंटपीलर में ओपन सुड डे फ्रांस के फाइनल में रॉबर्टो बटिस्‍टा अगुट को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर तीन साल से ज्‍यादा समय बाद पहला एटीपी खिताब जीता। दुनिया के नंबर-15 गॉफिन का यह पांचवां सिंगल्‍स एटीपी खिताब है। 2017 में टोक्‍यो में हार्डकोर्ट की सफलता के बाद उन्‍हें अब जाकर सफलता मिली है।

स्‍पेन के अगुट के खिलाफ 30 साल के गॉफिन की शुरूआत खराब रही, जहां शीर्ष वरीय ने कड़े ओपनिंग सेट में बेल्जियम के टेनिस खिलाड़ी को मात दी। गॉफिन ने फिर अपना ध्‍यान मैच पर केंद्रित किया और जीत के साथ खिताब का सूखा समाप्‍त किया। गॉफिन ने मैच में 13 ऐस लगाए जबकि सात में से चार ब्रेक प्‍वाइंट्स तब्‍दील किए।

डेविड गॉफिन खिताब का सूखा खत्‍म करके खुश

2017 के बाद पहली बार एटीपी खिताब जीतने के बाद डेविड गॉफिन ने कहा, 'टूर्नामेंट्स जीतना कभी भी आसान नहीं होता। यह मेरा पांचवां खिताब है और प्रत्‍येक टूर्नामेंट जो मैंने जीता, वो विशेष है।' एटीपी 250 इवेंट जीतने वाले गॉफिन तीसरे गैर-फ्रेंचमैन बने। इससे पहले टॉमस बर्डिच (2012) और एलेक्‍सेंडर जेवरेव (2017) ही यह कमाल कर सके हैं। वरना पिछले 10 एडिशन में से 8 बार फ्रेंचमैन खिलाड़‍ियों ने इस खिताब पर कब्‍जा किया है।

गॉफिन ने कहा कि वह खिताब का सूखा समाप्‍त करके काफी खुश हैं और अपने काम को उन्‍होंने इस सफलता का श्रेय दिया। गॉफिन ने कहा, 'मुझे कुछ मौके मिले थे। ऐसा समय भी आया जब फाइनल जीतने का कोई चांस ही नहीं था। कभी आप जीत पाते हैं, कभी मलाल रह जाता है। आपको तब भी जारी रखना होता है। आपको अपना खेल सुधारना होता है। आपको लड़ना पड़ता है। मैं खुश हूं कि आज सफलता मिली।'

गॉफिन ने आगे कहा, 'फाइनल हमेशा अलग होता है। आपको इसके लिए अपना पूरा जोर लगाना पड़ता है। मुझे बहुत खुश हूं क्‍योंकि अंत में यह बहुत कड़ा पल होता है। पिछले सीजन में मेरा कड़ा समय रहा। मैं खुश हूं कि इस तरह के स्‍तर पर जीत के साथ लौटा।'

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now