सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल की तैयारी कर ली है। जोकोविच ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में मात दी। दो पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ियों की इस भिड़ंत में जोकोविच 6-3, 6-7, 7-6 से जीते। जोकोविच पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे लेकिन इस तीसरी जीत के साथ उन्होंने खिताब के लिए दावेदारी मजबूत की है।
इटली के तुरीन में हो रही प्रतियोगिता के रेड ग्रुप के इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट टेनिस दिखाने की कोशिश की।दोनों के ही ग्राउंड स्ट्रोक्स, फॉरहैंड, बेहद दमदार रहे। पहले सेट में जोकोविच ने आसानी से जीत दर्ज की लेकिन अगले दोनों सेटों में मेदवेदेव ने उन्हें परेशान कर दिया। मेदवेदेव पहले ही दो हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और ये उनकी इस टूर्नामेंट की तीसरी हार थी।
वहीं जोकोविच इस बार 6 एटीपी फाइनल्स टाइटल के रॉजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं। अब जोकोविच का मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। फ्रिट्ज ने ग्रीन ग्रुप में अपने आखिरी मैच में कनाडा के फीलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 7-6, 6-7, 6-2 से मात दी। फ्रिट्ज ने आज तक अपने करियर में पांच बार जोकोविच का सामना किया है जिसमें पांचों बार जोकोविच विजयी रहे हैं।
ग्रीन ग्रुप के आखिरी मैच में रूस के एंड्री रुब्लेव ने विश्व नंबर 3 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर बड़ा उलटफेर किया। दोनों खिलाड़ियों ने डेनिल मेदवेदेव को अपने-अपने मुकाबलों में हराया था और दोनों ही जोकोविच से हारे थे। ऐसे में आपस में होने वाले ये मैच जीतना दोनों के लिए जरुरी था। ऐसे में रुब्लेव ने एक सेट हारने के बाद वापसी की और मैच 3-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। सेमीफाइनल में रुब्लेव का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा जो रेड ग्रुप से अंतिम 4 तक पहुंचे हैं।