फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा वियातेक ने शनिवार को एडिलेड इंटरनेशनल के फाइनल में दूसरी वरीय बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-2 से सीधे सेटों में हराकर अपने करियर का दूसरा खिताब जीता। 1992 में मोनिका सेलेस के बाद वियातेक ने पिछले साल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी थीं। पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी इगा वियातेक ने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इतना उच्च स्तरीय क्यों माना जा रहा है।
19 साल की इगा वियातेक ने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया और कुल 22 गेम ही गवाएं। इगा वियातेक ने एडिलेड इंटरनेशनल के फाइनल के ओपनिंग सेट में 3-2 की बढ़त बना रखी थी और उन्होंने बेलिंडा की सर्व भी ब्रेक कर दी थी। मेमोरियल ड्राइव पार्क में स्विस खिलाड़ी ने तीन बार डबल फॉल्ट किए और फिर अपनी लय हासिल करने की कोशिश की। पांचवीं वरीय ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनाई और फिर मुकाबला अपने नाम किया। विश्व नंबर-18 वियातेक ने 22 विनर्स लगाए और मैच में केवल 6 अनफोर्स्ड एरर किए।
इगा वियातेक ने कतर ओपन से नाम वापस लिया
फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा वियातेक उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं, जिन्होंने कतर ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। शनिवार को एडिलेड इंटरनेशनल के फाइनल में बेलिंडा बेनसिच को मात देकर अपने करियर का दूसरा खिताब जीतने वाली इगा वियातेक ने कहा कि वह चोटिल होने से बचना चाहती हैं। इससे पहले दुनिया की नंबर-1 एश बार्टी ने बुधवार को 1-6 मार्च तक दोहा में होने वाले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था। बार्टी ने बाएं पैर में चोट के कारण कतर ओपन से अपना नाम वापस लिया।
इसके अलावा दुनिया की नंबर-3 सिमोना हालेप और 2019 की यूएस ओपन चैंपियन विजेता बियांका एंड्रीस्कू ने भी इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वियातेक ने कहा, 'कल हमने फैसला किया कि दोहा में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि काफी समय से कड़ा टेनिस खेला है। मैं किसी भी प्रकार से चोटिल होना नहीं चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे शरीर को पर्याप्त आराम मिले।'