इंडियन वेल्स मास्टर्स : अंतिम-16 में पहुंचे डेनिल मेदवेदेव, तीसरी सीड कैस्पर रूड हारकर बाहर

मैच के दौरान अंक जीतने के बाद डेनिल मेदवेदेव।
मैच के दौरान अंक जीतने के बाद डेनिल मेदवेदेव

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव अमेरिका में हो रही इंडियन वेल्स मास्टर्स प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। पांचवी सीड मेदवेदेव ने तीसरे दौर में बेलारूस के इल्या ईवाश्का को 6-2, 3-6, 6-1 से मात दी। पिछले साल मेदवेदेव यहां तीसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे, ऐसे में यह जीत उनके लिए काफी खास है। मेदवेदेव का मुकाबला चौथे दौर में अब पूर्व विश्व नंबर 2 जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

Daniil gets it done 👏Medvedev does it in 3 def. Ivashka 2-6, 6-3, 6-1, setting the stage for a matchup with Zverev next. #TennisParadise | @DaniilMedwed https://t.co/ccC8IGfk0X

12वीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने तीसरे दौर में फिनलैंड के एमिल रुसोवेरी को कड़े मुकाबले में 7-5, 1-6, 7-5 से मात दी। पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल के दौरान राफेल नडाल के खिलाफ खेलते हुए ज्वेरेव बुरी तरह चोटिल हुए थे, जिस कारण वह काफी समय टेनिस कोर्ट से दूर रहे। अब धीरे-धीरे अलग-अलग टूर्नामेंट के जरिए वह वापसी की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में फैंस मेदवेदेव और ज्वेरेव के बीच होने वाली भिड़ंत के लिए काफी उत्साहित हैं।

California Dreamin' 🤩@Garin_Cris takes out World No. 4 Casper Ruud to advance at the @BNPPARIBASOPEN#TennisParadise https://t.co/OCBGaIDQUE

दिन के बड़े उलटफेर में नॉर्वे के तीसरी सीड कैस्पर रूड को हार का सामना करना पड़ा। रूड को चिली के क्रिस्टियन गैरिन ने 6-4, 7-6 के अंतर से सीधे सेटों में हराकर सभी को हैरान कर दिया। दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास की हार के बाद पुरुष सिंगल्स में यह सबसे बड़ा उलटफेर है। वहीं 13वीं वरीयता प्राप्त रूस के कैरन खाचानोव को 23वीं सीड स्पेन के एलेहांद्रो फोकीना ने हराकर बाहर किया।

Tiafoe earns his ticket in paradise 🎟A swift def. of Kubler 6-3, 6-2 Tiafoe will face the winner of Tabilo or Thompson. #TennisParadise | @FTiafoe https://t.co/wi4PgjRkMI

दिन के अन्य मुकाबलों में रूस के एंड्री रुब्लेव ने चौथे दौर में जगह बना ली है। छठी सीड रुब्लेव ने फ्रांस के उगो हम्बर्ट पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। रुब्लेव अब चौथे दौर में 10वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरून नॉरी का सामना करेंगे जो साल 2021 में यहां चैंपियन रह चुके हैं। नॉरी ने तीसरे दौर में जापान के तारो डेनिएल को 6-7, 7-5, 6-2 से मात दी। अमेरिका के 14वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसेस टियाफो ने भी आसान जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment