अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का सपना ऑस्ट्रेलियन ओपन में चकनाचूर हो गया क्योंकि जापान की नाओमी ओसाका ने सेमीफाइनल में उन्हें करारी शिकस्त दी।
सेरेना को जापानी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में मात दी। सेरेना के 23 ग्रैंड स्लैम के बाद खिताब का सपना कई बार टूटता आया है। सेरेना 2018 विंबलडन और 2019 यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
नोवाक जोकोविच 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे
दुनिया के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष
सिंगल्स सेमीफाइनल में रूस के क्वालीफायर एस्लान कारात्सेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी। जोकोविच ने यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट में अपने नाम किया। करात्सेव अपने डेब्यू ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले रूस के पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि इस हार के साथ ही उनका इस टूर्नामेंट में सफर यहीं खत्म हो गया।
17 ग्रैंड स्लैम के विजेता 33 साल के जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, उन्होंने इसका खिताब जीता है। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह नौंवां फाइनल होगा।
जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'पूरे टूर्नामेंट में यह मैच सबसे अच्छा रहा। मुझे अच्छा महसूस हुआ। मैं बिना दर्द के खेल रहा था। ये अब तक का मेरा सबसे अच्छा मुकाबला था, जो सही समय पर हुआ।'
ऑस्ट्रेलियन ओपन : डोडिग-पोलासेक की जोड़ी फाइनल में पहुंची
क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी ने दूसरी वरीय क्रोएशियाई जोड़ी निकोला मेकटिक और माते पैविच की जोड़ी को सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है। डोडिग-पोलासेक की जोड़ी ने क्रोएशियाई जोड़ी को एक घंटे 57 मिनट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
अब डोडिग-पोलासेक की जोड़ी का फाइनल में छठी वरीय ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस तथा पांचवीं सीड अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोए सालिसबुरी की जोड़ी के बीच होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल की विजेता टीम से मुकाबला होगा।