राफेल नडाल पीठ दर्द से परेशान, रोटरडाम ओपन से नाम वापस लिया

2021 Australian Open: Day 10
2021 Australian Open: Day 10

दुनिया के नंबर-2 स्‍पेन के राफेल नडाल ने अगले सप्‍ताह शुरू होने जा रहे रोटरडाम ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। स्‍पेशिन खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि वह पीठ दर्द से परेशान हैं और इसी के चलते वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं। 20 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन राफेल नडाल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के पहले से पीठ दर्द से परेशान चल रहे हैं और उन्‍हें इस महीने की शुरूआत में स्‍पेन के एटीपी कप से किनारा करना पड़ा था।

राफेल नडाल अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोटरडाम ओपन से नाम वापस लेने की घोषणा की। राफेल नडाल ने ट्वीट किया, 'बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मैं रोटरडाम ओपन से नाम वापस ले रहा हूं। ज्‍यादातर फैंस को पता है कि ऑस्‍ट्रेलिया में मुझे पीठ दर्द की समस्‍या हुई, जो एडिलेड से शुरू हुई और मेलबर्न तक जारी रही। हमने अस्‍थायी हल खोजा था, जिससे मुझे दूसरे सप्‍ताह में बिना दर्द के खेलने की अनुमति मिली थी।'

राफेल नडाल की जगह लेंगे मेदवेदेव

राफेल नडाल ने बताया कि स्‍पेन लौटने के बाद वह अपने डॉक्‍टर से मिलने गए थे। उन्‍होंने कहा, 'जब मैं ऑस्‍ट्रेलिया से स्‍पेन लौटा तो अपने डॉक्‍टर से मिलने गया। डॉक्‍टर और टीम वालों ने मिलकर यह फैसला किया है कि आगामी सप्‍ताह में मुझे नहीं खेलना चाहिए।' बता दें कि राफेल नडाल ने 2009 से रोटरडाम ओपन में हिस्‍सा नहीं लिया है। अब राफेल नडाल की जगह विश्‍व के नंबर-3 डानिल मेदवेदेव लेंगे। रोटरडाम ओपन 1-7 मार्च तक खेला जाएगा।

पता हो कि चोट के बावजूद राफेल नडाल ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के क्‍वार्टर फाइनल तक एक भी सेट नहीं गंवाया था, जहां उन्‍हें पिछले सप्‍ताह स्‍टीफानोस सितसिपास ने बाहर किया था।

याद दिला दें कि राफेल नडाल की जगह लेने वाले डानिल मेदवेदेव को हाल ही के ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविच ने मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से मात देकर रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया। रोड लेवर एरिना में नोवाक जोकोविच ने 18वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता और अब वह रोजर फेडरर व राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्‍लैम खिताब के करीब पहुंच गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि नोवाक जोकोविच जितनी बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे, उन्‍होंने हर बार खिताब पर कब्‍जा किया। रविवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं आया। मेलबर्न पार्क में उनका 9 फाइनल का अजेय रथ बन चुका है। सर्बियाई खिलाड़ी ने जीत के बाद हुंकार भरी और ग्रुप हग के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। नोवाक जोकोविच ने इसके साथ ही राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की। जोकोविच ने 30 से ज्‍यादा उम्र में 6 ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीत लिए हैं।