भारत के टॉप सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल चेन्नई चैलेंजर एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। 26 वर्षीय सुमित इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय हैं। अगर वह इस मुकाबले को जीत जाते हैं तो एटीपी रैंकिंग में पहली बार टॉप 100 में शामिल हो जाएंगे।
पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में विश्व नंबर 121 सुमित ने चेक गणराज्य के दालिबोर सव्रचिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। सुमित ने इस जीत के बाद इस सोमवार जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में 106वीं रैंक सुनिश्चित कर ली है, यह सुमित के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होगी, लेकिन खिताब जीतने पर वह विश्व टॉप 100 खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। फाइनल में दूसरी सीड सुमित का सामना टॉप सीड इटली के लुका नार्डी से होगा। महज 20 साल के लुका की एटीपी रैंकिंग 114 है। वहीं चेन्नई ओपन का पुरुष डबल्स फाइनल दो भारतीय जोड़ियों के बीच होगा। चौथी सीड रित्विक बोलिपल्ली-निकी पोंचा का सामना रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी से होगा।
इतिहास रचने से एक जीत दूर सुमित
सुमित से पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में लिएंडर पेस, सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी ने चेन्नई ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई थी। सुमित केवल एक जीत के दम पर करियर में पहली बार टॉप 100 सिंगल्स खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। साल 1973 में एटीपी की रैंकिंग का सिस्टम लागू होने के बाद से ही 9 भारतीय खिलाड़ी पुरुष टॉप 100 में शामिल हुए हैं। इनमें विजय अमृतराज, रमेश कृष्णन, सोमदेव देववर्मन, शशि मेनन, लिएंडर पेस, आनंद अमृतराज, प्रज्ञनेश गुन्नेश्वरन, युकी भांबरी और जसजीत सिंह शामिल रहे हैं।
सुमित ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स क्वालीफ़ायर जीत मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। इतना ही नहीं पहले दौर में विश्व नंबर 27 ऐलेग्जेंडर बुब्लिक को हराकर सुमित ने बड़ा उलटफेर करने में भी कामयाबी हासिल की थी। अब भारतीय फैंस इस खिलाड़ी को जल्द एटीपी टॉप 50 में देखने को बेताब हैं।