भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ताजा जारी एटीपी रैंकिंग में टॉप 200 सिंगल्स खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। 25 साल के सुमित पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में 53 स्थानों की छलांग के साथ 178वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सुमित ने दो दिन पहले ही फिनलैंड में हुए टेम्पियर ओपन खिताब को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। सुमित का यह इस साल का दूसरा क्ले कोर्ट खिताब है और इसी की बदौलत उन्हें पूरे 75 रैंकिंग प्वाइंट्स का फायदा हुआ।
साल 2015 में विम्बल्डन का बालक डबल्स खिताब जीत चुके सुमित के करियर की सर्वोच्च सिंगल्स रैंकिंग 122 रही है जो उन्हें साल 2020 में हासिल हुई थी। सुमित एक बार फिर अपनी सर्वोच्च रैंकिंग की तरफ बढ़ रहे हैं और जल्द ही टॉप 100 में शामिल होने का सपना देख रहे हैं। सुमित ने इस साल अप्रैल में इटली के रोम में हुए गार्डन ओपन में बतौर क्वालिफायर जगह बनाई। यहां उन्होंने सभी टॉप सीड खिलाड़ियों को हराकर इस एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट को जीता। इसी के साथ सुमित यूरोपीय क्ले कोर्ट पर कोई चैलेंजर टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
फिलहाल सुमित इटली के वेरोना में हो रहे एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट की तैयारी में हैं। सोमवार को पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना इटली के ही फेडेरिको गायो से होगा। भारतीय टेनिस फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सुमित अगले महीने शुरु हो रहे यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाते हुए अपनी रैंकिंग को और बेहतर कर पाएंगे।
सुमित के अलावा टॉप 300 में कोई भी भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी मौजूद नहीं है। मुकुंद शशिकुमार की रैंकिंग 346 है जबकि प्रज्ञनेश गुन्नेश्वरन को 481वां स्थान प्राप्त है। पुरुष डबल्स में भारत के टॉप खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को एक स्थान का नुकसान हुुआ है और वह 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बोपन्ना के जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन को एक स्थान के लाभ के साथ 9वीं रैकिंग मिली है।
महिलाओं के लिए जारी WTA रैंकिंग में भारत की अंकिता रैना 200वें नंबर पर हैं और देश की टॉप महिला खिलाड़ी हैं। कर्मन थांडी 51 स्थानों की छलांग के साथ 210वें नंबर पर आ गई हैं और टॉप 200 में एंट्री से कुछ अंक दूर हैं। कर्मन ने भी बीते हफ्ते इवांसविल ओपन का खिताब जीत कई रैंकिंग अंक कमाने में कामयाबी हासिल की।