सुमित नागल ने चेन्नई ओपन जीतकर रचा इतिहास, टेनिस विश्व रैंकिंग में पहली बार टॉप 100 में शामिल

2024 Australian Open - Day 5
2019 के बाद पहली बार कोई भारतीय टेनिस सिंगल्स रैंकिंग में टॉप 100 में पहुंचा है।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चेन्नई चैलेंजर एटीपी टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। 26 वर्षीय सुमित ने फाइनल में टॉप सीड इटली के लुका नार्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी। सुमित ने इस जीत के साथ ही एटीपी की नई जारी होने वाली रैंकिंग में टॉप 100 में शुमार होना तय कर लिया है। सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में सुमित 98वें नंबर पर होंगे और वह पहली बार इस उपलब्धि को हासिल करेंगे।

सुमित की एटीपी रैंकिंग इस टूर्नामेंट से पहले 121 थी और वह टूर्नामेंट में दूसरी सीड थे जबकि लुका नार्डी 114वें स्थान पर थे। अब खिताब जीतने के बाद वह टॉप 100 का हिस्सा होंगे। आखिरी बार साल 2019 में भारत के प्रग्नेश गुन्नेश्वरन पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में टॉप 100 में आए थे।

सुमित साल 1973 में एटीपी रैंकिंग शुरु होने के बाद टॉप 100 में शामिल होने वाले 10वें भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले विजय अमृतराज, लिएंडर पेस जैसे नाम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

कड़ी मेहनत से पाया यह मुकाम

हरियाणा के झज्जर निवासी सुमित ने 8 साल की छोटी उम्र से ही टेनिस का रैकेट थाम लिया था। जूनियर वर्ग में प्रयास करते हुए साल 2015 में सुमित ने विम्बल्डन का सिंगल्स जूनियर खिताब जीता था। साल 2016 में सुमित ने बेंगुलरु चैलेंजर जीतने में कामयाबी हासिल की। साल 2019 में सुमित ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और पहले दौर में पूर्व विश्व नंबर 1 स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर के खिलाफ खेलने का उन्हें मौका मिला। सुमित ने इसी साल अर्जेंटीना में बुएनस एरीस चैलेंजर का खिताब जीता।

नागल साल 2020 के यूएस ओपन में पुरुष सिंगल्स दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। साल 2013 में सोमदेव देववर्मन के बाद पहली बार कोई भारतीय पुरुष खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम की सिंगल्स कैटेगरी के दूसरे दौर में पहुंचा था। 2022 में चोट के कारण सुमित काफी लंबे समय तक टेनिस से दूर रहे। 2023 में नागल ने इटली के रोम में गार्डन ओपन का खिताब जीता और यूरोपीय क्ले कोर्ट पर कोई एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके कुछ महीनों के बाद सुमित ने फिनलैंड में टैम्पियर चैलेंजर को जीता।

साल 2024 की शुरुआत सुमित के लिए बेहद शानदार रही। सुमित ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स क्वालीफ़ायर के तीनों मैच जीत मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। पहले दौर में सुमित ने 31वीं सीड ऐलेग्जेंडर बुब्लिक को मात दी और सभी को हैरान कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सुमित की इस उपलब्धि के बाद उन्होंने चेन्नई ओपन का खिताब जीत अपने फैंस को एक और खुशी का मौका दिया है। अब देश के खेल प्रेमियों को उनके एटीपी टॉप 50 डेब्यू का इंतजार है।