साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में गत विजेता कार्लोस अल्कराज ने जीत के साथ शुरुआत की है। विश्व नंबर 1 अल्कराज ने पहले दौर में जर्मनी के डॉमिनिक कोपफर के खिलाफ वॉकओवर पाया। वॉकओवर के समय अल्कराज 6-2, 3-2 से आगे थे जब कोपफर ने एड़ी में चोट के कारण मैच से हटने का फैसला लिया।
20 साल के कार्लोस अल्कराज का यह लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम है जहां वह टॉप सीड हैं। हालांकि नोवाक जोकोविच के पहले दौर में जीतने के बाद उनका नया विश्व नंबर 1 बनना तय है, लेकिन अल्कराज यूएस ओपन जीत अपने ग्रैंड स्लैम की संख्या बढ़ाना चाहेंगे। अल्कराज ने पिछले ही महीने विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स का खिताब भी जीता था। अब दूसरे दौर में अल्कराज का सामना दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस से होगा।
पूर्व विश्व नंबर 1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने भी यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। पिछले काफी समय से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में धमाकेदार वापसी की कोशिश कर रहे मरे ने पहले दौर में फ्रांस के कोरेंटिन मुते को 6-2, 7-5, 6-3 से मात दी। मरे की यह ग्रैंड स्लैम मुकाबलों की कुल 200वीं जीत है। साल 2012 में यहां चैंपियन रहने वाले मरे टेनिस इतिहास में 200 ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले 9वें पुरुष खिलाड़ी हैं। दूसरे दौर में अब मरे का सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।
मरे के अलावा एक और पूर्व चैंपियन स्टैन वावरिंका ने भी जीत के साथ अभियान शुरु किया। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने जापान के योशिहितो निशिओका को 7-6, 6-2, 6-4 से मात दी। वावरिंका साल 2016 में यहां विजेता बने थे। 2021 के विजेता डेनिल मेदवेदेव ने हंगरी के अटिला बलाज को 6-1, 6-1, 6-0 से आसानी से हराया।
6ठीं सीड इटली के यैनिक सिनर , 8वीं वरीयता प्राप्त रुस के एंड्री रुब्लेव, 12वीं सीड जर्मनी के ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे अमेरिकी खिलाड़ी जॉन ईश्नर ने भी विजयी शुरुआत की।