पिछले साल विम्बल्डन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली एलिना रिबाकिना इस साल क्वार्टर-फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। तीसरी सीड कजाकिस्तान की रिबाकिना को महिला सिंगल्स क्वार्टर-फाइनल में पिछले ही साल की उपविजेता ओंस जेबूर ने हराया। छठी सीड ट्यूनिशियाई खिलाड़ी जेबूर ने रिबाकिना को 6-7, 6-4, 6-1 से हराकर पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लिया।
रिबाकिना ने जेबूर के खिलाफ हुए क्वार्टर-फाइनल में पहला सेट टाईब्रेक में जीता और दूसरे सेट में स्कोर एक समय 4-4 से बराबर था। यहां रिबाकिना के पास दो गेम जीत मुकाबला अपने नाम करने का मौका था। लेकिन जेबूर ने ऐसा नहीं होने दिया और अगले 9 में से 8 गेम जीत दूसरा सेट 6-4 और तीसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया।
खास बात यह है कि विम्बल्डन के बीते साल के विजेता और उपविजेता के बीच अगले ही साल मुकाबला होने का संयोग 15 साल बाद आया है। इससे पहले साल 2009 में सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के बीच फाइनल खेला गया था और विलियम्स बहनें ठीक एक साल पहले 2008 में भी फाइनलिस्ट थीं।
अब सेमीफाइनल में जेबूर का मुकाबला दूसरी सीड आर्यना सबालेंका से होगा। बेलारूस की सबालेंका ने आखिरी क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में 25वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मेडिसन कीज को मात दी। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकीं सबालेंका ने अमेरिकी खिलाड़ी कीज को 6-2, 6-4 से हराने में कामयाबी पाई। सबालेंका करियर में दूसरी बार विम्बल्डन सेमीफाइनलिस्ट बनी हैं। साल 2021 में भी सबालेंका अंतिम-4 तक पहुंची थीं। सबालेंका का यह लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल भी होगा।
पिछले साल यूएस ओपन में वह सेमीफाइनलिस्ट रही थीं, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजेता और फिर पिछले महीने फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।सबालेंका और जेबूर के बीच आज तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 3 में सबालेंका जीती हैं जबकि 1 मैच जेबूर के नाम रहा है। साल 2021 में दोनों विम्बल्डन के ही क्वार्टरफाइनल में भिड़ीं थीं जहां सबालेंका को जीत मिली।