नोवाक जोकोविच ने गुस्‍से में रैकेट तोड़ा और कहा- 'मैं परफेक्‍ट नहीं'

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

यूएस ओपन से डिस्‍क्‍वालीफाई हुए अभी दो सप्‍ताह भी पूरे नहीं हुए थे कि दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर विवादों को जन्‍म दे दिया है। नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में गुस्‍से में आकर अपना रैकेट तोड़ दिया। नोवाक जोकोविच ने डोमिनिक कोएफर को 6-3, 4-6, 6-3 से मात देने के दौरान गुस्‍से में अपना रैकैट तोड़ दिया था। सर्बिया के नोवाक जोकोविच की सर्व दूसरे सेट के छठे गेम में टूट गई थी, तब स्‍कोर 0-0 ही था। ऐसे में गुस्‍से में आकर नोवाक जोकोविच ने अपना रैकेट दे मारा और उसे तोड़ दिया। इस घटना के बाद नोवाक जोकोविच को चेयर अंपायर ने चेतावनी दी।

33 साल के नोवाक जोकोविच ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं आपको बता देना चाहता हूं कि ये मैंने अपने करियर का पहला या आखिरी रैकेट नहीं तोड़ा है। मैंने पहले भी ऐसा किया है। मैं संभवत: दोबारा ऐसा कर सकता हूं। मैं ऐसा करना नहीं चाहता, लेकिन जब गुस्‍सा आता है तो ऐसा हो जाता है। मेरे ख्‍याल से कभी मैं इस तरह अपना गुस्‍सा निकालता हूं। यह निश्चित ही लोगों के लिए अच्‍छा संदेश नहीं है, विशेषकर युवाओं के लिए, जो मुझे देख रहे हैं। मैं इसको बढ़ावा नहीं देता हूं। मगर देखिए हम सभी इंसान हैं। हम सभी अपना सर्वश्रेष्‍ठ देते हैं। कई बार जब अच्‍छा प्रदर्शन नहीं होता तो गुस्‍से में ऐसा हो जाता है।'

नोवाक जोकोविच ने अपनी गलती पर ये कहा

सर्बिया के नोवाक जोकोविच को इस साल यूएस ओपन से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया था जब उन्‍होंने लाइन जज को गेंद मार दी थी। नोवाक जोकोविच ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्‍हें इस घटना से सीख मिली है और वह अपने मानसिक व भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देंगे ताकि भावनाओं पर नियंत्रण कर सकें।

17 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कहा, 'यह हमेशा से मेरी ट्रेनिंग और ठीक होने का हिस्‍सा रहा है ताकि खुद को अलग स्‍तर पर समझ सकूं और मजबूत बनूं। मैं ऐसा ही हूं। निश्चित ही मैं परफेक्‍ट नहीं हो सकता, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने की कोशिश करता हूं।' नोवाक जोकोविच के पास इटालियन ओपन खिताब जीतने का शानदार मौका है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला नॉर्वे के कास्‍पर रुड से होगा। वहीं राफेल नडाल को डिएगो श्‍वार्ट्जमैन ने बाहर करके सनसनी फैला दी है।