दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने चार्डी को एक घंटे 31 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-1, 6-2 से मात दी। जोकोविच ने चार्डी आसानी से मात दी। सबिर्या के जोकोविच ने इस मुकाबले में 41 विनर्स लगाए जबकि चार्डी 20 विनर्स ही लगा सके। अब जोकोविच का दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौर में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में वावरिंका की आसान जीत
नोवाक जोकोविच के अलावा पुरुष सिंगल्स में दुनिया के नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्सजेंडर जेवरेव और स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। थीम ने पहले राउंड में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी जेवरेव ने अमेरिका के मारकोस गिरोन को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
पहले दौर में ही स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने पुर्तगाल के प्रेडो सोउसा को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौरे में स्थान पक्का किया। वावरिंका का दूसरे दौरे में हंगरी के मारटोन फुकसोविक्स से मुकाबला होगा।
इसके अलावा कनाडा के मिलोस राओनिक ने अर्जंटीना के फेडेरिको कोरिया को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। राओनिक का दूसरे दौर में फ्रांस के कोरेंटिन मोफटेट से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौरे में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-4, 6-7, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना और ओसाका की जीत
अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की की। 10वीं सीड सेरेना ने महिला एकल वर्ग के अपने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की लुएरा सिगमंड को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-1 से मात दी। सेरेना का टूर्नामेंट में यह 100वां मैच था। यहां आठ आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली सेरेना का दूसरे राउंड में बुधवार को सर्बिया की निना स्टोजानोविक से मुकाबला होगा।
इससे पहले दिन के अन्य मुकाबलों में सेरेना की बहन वीनस विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। वीनस ने बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिप्केंस को 7-5, 6-2 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जापान नाओमी ओसाका ने 68 मिनट तक चले अपने पहले दौर के मुकाबले में रूस की एनास्तासिया पी को 6-1, 6-2 से हराया।
दूसरे राउंड में ओसाका का सामना पूर्व वर्ल्ड नंबर-4 फ्रांस की गैरोलिना गार्सिया से होगा, जिन्होंने अपने पहले राउंड के मुकाबले में स्नोवेनिया की पोलोना हेरॉग को 7-6(6), 6-3 से शिकस्त दी। हालांकि जर्मनी एंजेलिक केर्बर को पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। 23वीं सीड केर्बर को अमेरिका की बी पेरा के हाथों एक घंटे और 10 मिनट तक चले मुकाबले में 0-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।