ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर विम्बल्डन महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। विश्व नंबर 2 और टूर्नामेंट में तीसरी सीड जेबूर ने चौथे दौर में बेल्जियम की एलीज मर्तेंस को 7-6, 6-4 से हराया और लगातार दूसरी बार क्वार्टरफाइलन में स्थान पक्का किया।
27 साल की जेबूर फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ऊंची वरीयता की खिलाड़ी के रूप में बची हैं। टॉप सीड ईगा स्वियातेक और दूसरी वरीय कोंतावेत के पहले ही हारने के बाद फिलहाल फैंस जेबूर को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं। जेबूर प्रतियोगिता में आज तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंची हैं ऐसे में उनके पास इतिहास रचने का मौका है।
जेबूर का सामना क्वार्टरफाइनल में चेक रिपब्लिक की मारी बुजकोवा से होगा। बुजकोवा ने चौथे दौर में फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया। बुजकोवा पिछले साल पहले दौर में हारी थीं जबकि साल 2019 में दूसरे दौर तक पहुंची थीं और अब पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हैं।
12वीं सीड लात्विया की ओस्तापेंको को चौथे दौर के मैच में जर्मनी की तात्याना मारिया के हाथों हार मिली। ओस्तापेंको के गुस्से से भरे मैच में विश्व नंबर 103 मारिया ने 5-7, 7-5, 7-5 से जीत दर्ज की। उन्होंने कुछ समय पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और ऐसे में उनका अभी तक का टूर्नामेंट का प्रदर्शन शानदार रहा है।
मारिया इससे पहले कभी भी विम्बल्डन के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं थीं। साथ ही वो पहली बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 8 में पहुंचने में कामयाब रही हैं। क्वार्टरफाइनल में मारिया का सामना जर्मनी की जूल नेइमेइर से होगा।
पहली बार विम्बल्डन खेल रहीं 22 साल की नेइमेइर ने ब्रिटेन की हेदर वॉटसन के खिलाफ 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। विश्व नंबर 97 नेइमेइर ने इसी साल फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में भाग लिया था। उन्हें पहले दौर में हार मिली थी। और अब पहले ही विम्बल्डन में क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।