विम्बल्डन का मौजूदा सीजन खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की वजह से तो चर्चा में है ही लेकिन कई बड़े प्लेयर्स के गुस्से और उनकी हरकतों के कारण भी रोज नए-नए वाकये सामने आ रहे हैं। ताजे वाकये में महिला सिंगल्स के चौथे दौर के मुकाबले के दौरान लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने तात्याना मारिया के खिलाफ मैच गंवाया और गुस्से में पानी की बॉटल को अपने चेयर पर दे मारा।
इस हरकत के बाद 25 साल की ओस्तापेंको को कोर्ट पर मौजूद दर्शकों ने बू किया। लेकिन इंग्लैंड के इन दर्शकों का रवैया सोशल मीडिया के फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने कोर्ट पर मौजूद दर्शकों के दोगुलेपन पर सवाल उठाया है।
दरअसल एक दिन पहले ही पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर के मुकाबले में निक किर्गियोस और स्टेफानोस सितसिपास के मैच के दौरान निक आदत के अनुसार हर प्वाइंट पर कुछ न कुछ बड़बड़ाते दिखे, इसके चलते सितसिपास इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने गेंद को दर्शकों की ओर दे मारा, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। इस मैच में कोर्ट पर मैच देखने आए दर्शक निक की हरकतों पर बड़ी जोर-जोर से हंस रहे थे।
वहीं टूर्नामेंट के अपने पहले मैच के दौरान निक ने गुस्से में एक दर्शक पर थूक दिया था जिस कारण उनपर जुर्माना भी लगा, लेकिन जिस तरह का रिएक्शन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ओस्तापेंको को दिया और जिस तरह दर्शक निक की हरकतों पर ठहाके लगाते सुने और देखे गए, इससे कई टेनिस प्रेमी नाराज हैं।
हालांकि सोशल मीडिया पर भी हर कोई ओस्तापेंको का साथ नहीं दे रहा। फैंस ने ओस्तापेंको के बर्ताव को भी गलत बताया है। मैच खत्म होने के बाद ओस्तापेंको ने न सिर्फ गुस्से में चेयर पर बॉटल मारी बल्कि बिना अपनी विरोधी खिलाड़ी मारिया से हाथ मिलाए चली गईं।
यही नहीं ओस्तापेंको ने पोस्ट मैच इंटर्व्यू में ये तक कह दिया कि मारिया लकी थीं और इसलिए जीतीं। ये हरकत किसी को रास नहीं आ रही। मारिया ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।