टॉप सीड कार्लोस अल्कराज पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर में बाई पाने वाले विश्व नंबर 1 खिलाड़ी अल्कराज ने दूसरे दौर में जापान के योशीहीतो निशिकोता को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। पिछले साल अल्कराज तीसरे दौर में बाहर हुए थे, ऐसे में इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने कम से कम पिछली बार के प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। इस साल यूएस ओपन के रूप में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाले अल्कराज टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में गिने जा रहे हैं।
अल्कराज का सामना तीसरे दौर में बुल्गारिया के ग्रोगोर दिमित्रोव से होगा। दिमित्रोव ने दूसरे दौर में लकी लूजर के रूप में आए इटली के फेबियो फोग्नीनी पर 6-0, 7-5 से जीत दर्ज की। वहीं मुख्य ड्रॉ का तीसरा दिन बड़े उलटफेरों वाला रहा। एक ओर स्पेन के राफेल नडाल दूसरे दौर में अमेरिका के टॉमी पॉल से हार बैठे, वहीं पूर्व विश्व नंबर 1 रूस के डेनिल मेदवेदेव भी हारकर बाहर हो गए।
चौथी सीड और विश्व रैंकिंग में नंबर 3 पर आ चुके मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर ने 6-4, 2-6, 7-5 से मात दी। साल 2020 में पेरिस मास्टर्स विजेता और पिछले साल यहां उपविजेता रहे मेदवेदेव को ऐलेक्स ने कड़ी चुनौती दी। ऐलेक्स ने मैच के दौरान 15 में से 12 ब्रेक प्वाइंट बचाने में कामयाबी हासिल की। मिनोर का सामना तीसरे दौर में 16वीं सीड अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से होगा जिन्होंने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर पर 6-3, 7-5 से जीत हासिल की। पांचवी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने ब्रिटेन के डेनिएल ईवांस पर 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।
दिन के एक और उलटफेर में 12वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को क्वालीफ़ायर कोरेंतिन मुते ने हरा दिया। फ्रांस के निवासी मुते ने मैच 6-3, 5-7, 7-6 के अंतर से कड़ा मैच जीता। मुते तीसरे दौर में सितसिपास का सामना करेंगे। सातवीं सीड रूस के एंड्री रुब्लेव ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। रुब्लेव ने अमेरिकी जैक ईशन्र को 6-2, 6-3 से मात दी। तीसरे दौर में रुब्लेव का मुकाबला डेनमार्क के होल्गर रुने से होगा।