पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को पेरिस मास्टर्स के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। रिकॉर्ड 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के युवा खिलाड़ी टॉमी पॉल ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके साथ ही नडाल का इस साल नंबर 1 बनने का सपना टूट गया।
विश्व नंबर 31 टॉमी पॉल ने पहला सेट हारने के बाद नडाल को 3-6, 7-6, 6-1 से हराया। मौजूदा समय में विश्व नंबर 2 नडाल अगर खिताब को जीत जाते और साथ ही अगर विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कराज तीसरे दौर में हार जाते, तो नडाल वापस दुनिया के टॉप खिलाड़ी बन जाते। लेकिन टॉमी ने नडाल के इस इंतजार को और लंबा कर दिया। नडाल को पहले दौर में बाई मिला था और उन्होंने दूसरे दौर से अपने अभियान की शुरुआत की।
खास बात ये है कि वैसे पेरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन को रिकॉर्ड बार जीतने वाले नडाल अपने करियर में आज तक पेरिस मास्टर्स का खिताब नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में टॉमी ने इस बार भी नडाल का ये खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है। यही नहीं, टॉमी पॉल पेरिस मास्टर्स में क्वार्टरफाइनल से पहले नडाल को हराने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। मैच के बाद 25 साल के टॉमी ने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी जीत बताया।
यह शायद मेरी सबसे बड़ी जीत है। मैं इस मैच को खेलने के लिए पहले से ही काफी उत्साहित था। मैं नडाल के सामने दूसरी बार उतरा हूं। पहली बार उनके खिलाफ मैच के दौरान में काफी नर्वस था। लेकिन इस बार मुझे बिल्कुल तनाव नहीं हुआ बल्कि मैंने यह मैच काफी इंजॉय किया।
इस साल दो ग्रैंड स्लैम समेत 4 खिताब जीत चुके नडाल फ्रेंच ओपन के बाद से कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। साथ ही दो बार चोट के कारण कोर्ट से दूर रहे। फिलहाल फैंस को उम्मीद है कि इस महीने के अंत में होने वाले एटीपी फाइनल्स में नडाल शानदार वापसी कर खिताब जीतेंगे।