रिओ ओलंपिक्स 2016: टेनिस के पुरुष डबल्स में लीएंडर पेस होंगे रोहन बोपन्ना के साथी

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने 2016 के रिओ ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ियों की जानकारी दे दी है। पुरुषों के डबल्स को लेकर कई सवाल थे लेकिन आख़िरकार एसोसिएशन ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे फैन्स को खुश होने का मौका मिला है। रिओ 2016 के लिए चार टेनिस खिलाड़ियों को चुना गया है जिनसे पदकों की उम्मीद होगी। ये चार खिलाड़ी हैं - लीएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, सानिया मिर्ज़ा और प्रार्थना थोम्बरे। हालाँकि पेस के पास ओलाप्मिक का टिकट नही था लेकिन पुरुषों के डबल्स में वो अब बोपन्ना के साथ अपने सातवें ओलंपिक्स में उतरेंगे। मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा के साथ भी रोहन बोपन्ना ही रहेंगे। वहीँ महिला डबल्स में सानिया का साथ प्रार्थना थोम्बरे देंगी। लीएंडर पेस के फ्रेंच ओपन की हालिया सफलता और उनके फॉर्म को देखते हुए टेनिस एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है। अगर पेस नही जाते तो उनकी जगह 125वें रैंक पर काबिज़ साकेत माइनेनी जाते लेकिन उनके ऊपर ओलंपिक पदक की जिम्मेदारी देना एक नासमझी हो होती। अब देखते हैं कि ये चार खिलाड़ी भारत के लिए इस बार टेनिस में पदक लाते हैं या नही।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now