Australian Open : पहली बार रोहन बोपन्ना बने डबल्स चैंपियन, जोड़ीदार एब्डन के साथ मिलकर जीता पुरुष डबल्स खिताब

2024 Australian Open - Day 14
ऑस्ट्रेलियन ओपन की पुरुष डबल्स ट्रॉफी के साथ बोपन्ना और मैथ्यू एब्डन।

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के डबल्स फाइनल में बोपन्ना-एब्डन की दूसरी सीड जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलिली और आंद्रे वावासोरी की जोड़ी को मात दी। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 7-6, 7-5 से जीता। बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बोपन्ना के करियर का यह पहला पुरुष डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब है।

बोपन्ना ने इसी टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतने के बाद एटीपी डबल्स रैंकिंग में पहली बार विश्व नंबर 1 बनना तय कर दिया था। बोपन्ना सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में नंबर 1 होंगे और सर्वोच्च डबल्स खिलाड़ी बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी होंगे। बोपन्ना को हाल ही में पद्मश्री सम्मान दिए जाने का ऐलान किया गया है। ऐसे में पद्म सम्मान, विश्व नंबर 1 की रैंकिंग और ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स खिताब के रूप में बोपन्ना ने कई मुकाम एक साथ हासिल करने में कामयाबी पाई है।

रोहन बोपन्ना ने अपने करियर में एक मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम जीता है जो उन्हें साल 2017 में फ्रेंच ओपन के रूप में हासिल हुआ था। जबकि पुरुष डबल्स में इससे पहले वह खिताब नहीं जीत पाए थे। साल 2010 में वह यूएस ओपन पुरुष डबल्स फाइनल में हारे थे जबकि पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में मैथ्यू एब्डन के साथ खेलते हुए उपविजेता बने थे। लेकिन इस बार बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल कर पुरुष डबल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे भारतीय बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

महेश भूपति और लिएंडर पेस ने भी अपने करियर में ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स खिताब जीते हैं। साथ ही साल 2012 के बाद पहली बार किसी भारतीय ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स खिताब जीता है। लिएंडर पेस 2012 में यहां पुरुष डबल्स चैंपियन बने थे। वहीं उनके जोड़ीदार एब्डन का यह पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स खिताब है। एब्डन साल 2022 में यहां उपविजेता बने थे जबकि 2022 में ही वह विम्बल्डन डबल्स खिताब जीत चुके हैं।

बोपन्ना और एब्डन की जोड़ी पिछले साल विम्बल्डन सेमीफाइनल तक पहुंची थी, उसके बाद यह जोड़ी यूएस ओपन की उपविजेता बनी और अब ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर इस जोड़ी ने आने वाले ग्रैंड स्लैम के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है।