सेरेना के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं, बिल गेट्स से लेकर मिशेल ओबामा भी हुए भावुक

सेरेना विलियम्स के करियर के आखिरी मैच को देखने आए हजारों दर्शक।
सेरेना विलियम्स के करियर के आखिरी मैच को देखने आए हजारों दर्शक

प्रोफेशनल टेनिस की दुनिया को अलविदा कहकर संन्यास लेने वाली सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में अपना आखिरी मैच खेला। पिछले 27 सालों से टेनिस खेल रही सेरेना ने इस खेल को कुछ ऐतिहासिक पल दिए जिसका गवाह दुनिया का हर खेल प्रेमी बना। सेरेना विलियम्स के अद्भुत करियर के खत्म होने पर दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदलुकर ने भी ट्विटर पर बेहद भावुक संदेश लिखते हुए सेरेना को बधाई दी है।

सचिन ने सेरेना को उनके खेल के जरिए समाज को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद कहा है। सचिन ने सेरेना को उनके अद्भुत और प्रेरणादायक करियर के लिए भी बधाई दी हैं। सचिन के अलावा बास्केटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार लेब्रॉन जेम्स ने वीडियो मैसेज के जरिए सेरेना का शुक्रिया अदा किया।

लेब्रॉन ने सेरेना को GOAT - Greatest of All Time कहा और महिलाओं के लिए इस खेल को आसान बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया। दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार बिल गेट्स ने भी सेरेना की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। गेट्स ने सेरेना के जज्बे की सराहना की और उनके द्वारा महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच बराबरी के लिए लगातार आवाज उठाने को प्रेरणादायक बताया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी सोशल मीडिया के जरिए सेरेना का शुक्रिया अदा किया। मिशेल ने इस बात की सराहना की कि एक छोटी सी लड़की ने कोम्पटन (अमेरिकी शहर) से आते हुए दुनिया के सबसे महान एथलीट्स में शामिल होने में सफलता हासिल की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने भी ट्वीट कर सेरेना के रिटायरमेंट पर उन्हें बधाई दी और उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया।

सेरेना विलियम्स ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में अपने टेनिस करियर का आखिरी मैच खेला। 27 सालों में सेरेना ने रिकॉर्ड 23 ग्रैंड सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते, और इस मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं। सेरेना और उनकी बहन वीनस ने टेनिस जगत में सिर्फ महिला खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि अश्वेत खिलाड़ियों के लिए भी एक खास जगह बनाई और कई उभरते टेनिस खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now