पहले दिन कुल 32 मुकाबले होने थे लेकिन बारिश के कारण 10 मुकाबले हो सके। जो मुकाबले रविवार को अधूरे रह गए थे, वे सोमवार को पूरे किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट की 11वीं वरीय खिलाड़ी साफारोवा ने पहले दौर में रूस की वितालिया दियाचेन्को को 6-0, 6-2 से हराया। रूस की अनास्तासिया पाव्लेचेंकोवा भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं। टूर्नामेंट की 24वीं वरीय खिलाड़ी अनास्तासिया ने पहले दौर में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराया। रविवार को बारिश के कारण 16 मैच रद्द कर दिए गए और छह मैचों को आयोजकों द्वारा घोषणा के बाद रोक दिया गया। पुरुष एकल वर्ग में टूर्नामेंट के 17वें वरीय किर्गियास ने इटली के मार्को सेचिनातो को 7-6, 7-6, 6-4 से मात दी और दूसरे दौर में प्रवेश किया। --आईएएनएस