कतर ओपन: सानिया मिर्जा-आंद्रेजा क्‍लेपाक की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और स्‍लोवेनिया की उनकी जोड़ीदार आंद्रेजा क्‍लेपाक ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए कतर ओपन के महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सानिया मिर्जा और आंद्रेजा ने चौथी वरीय एना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोव्‍स्‍की को 6-2, 6-0 से सीधे सेटों में हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सानिया-आंद्रेजा को मैच जीतने के लिए ज्‍यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा।

सानिया मिर्जा-आंद्रेजा क्‍लेपाक का अब सेमीफाइनल में मुकाबला शीर्ष वरीय चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा। क्रेजीकोवा-सिनियाकोवा ने महिला डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में डच जोड़ी किकि बर्टेंस और लेसले पट्टीनामा केरखोवे को 4-6, 6-4, 13-11 से मात दी।

कतर ओपन में सानिया मिर्जा ने किया जीत से आगाज

सानिया मिर्जा ने 12 महीने से ज्‍यादा लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी की और कतर ओपन में जीत के साथ आगाज किया। फरवरी 2020 में आखिरी बार एक्‍शन में नजर आने वाली सानिया मिर्जा ने स्‍लोवेनिया की जोड़ीदार आंद्रेजा क्‍लेपाक के साथ यूक्रेनी जोड़ी नाडिया किचेनोक और लुडमायला किचेनो को मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सानिया मिर्जा ने आखिरी बार भी दोहा ओपन में ही मैच खेला था, जिसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में टेनिस गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा था।

सानिया मिर्जा भी कोरोना वायरस की चपेट में आईं थीं और उन्‍होंने इससे ठीक होने के बाद एक पोस्‍ट भी शेयर किया था। सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया था, 'साल की शुरूआत में क्‍या कुछ हुआ, जिसकी छोटी जानकारी देना चाहती हूं। मैं कोविड-19 की चपेट में आई थी। अल्‍लाह की दुआ है कि मैं स्‍वस्‍थ और एकदम ठीक हूं, लेकिन सिर्फ अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं।'

सानिया मिर्जा की नजरें टोक्‍यो ओलंपिक्‍स पर भी लगी हुई हैं। सानिया मिर्जा ने सच्‍ची बात वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं कोविड-19 के बाद अभी ठीक होने की प्रक्रिया में हूं और उम्‍मीद है कि मार्च के पहले सप्‍ताह में मैच खेलने के लिए वापसी करूंगी।'

बता दें कि सानिया मिर्जा ने महीने की शुरूआत में वो कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गईं, लेकिन अब ठीक हो चुकी हैं। छह बार की ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्‍ट करते हुए इसकी घोषणा की।