महिला डबल्स की शीर्ष वरीय सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने रोम में इटैलियन ओपन का ख़िताब जीत लिया है। पिछले दो टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करने वाली इस जोड़ी ने फाइनल में रूस के एकातेरिना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-3 से हराया। आखिरी बार फरवरी में सेंट पीटर्सबर्ग में चैंपियन बनने वाली इस जोड़ी के लिए ये इस सीजन का पहला क्ले-कोर्ट टाइटल है। ये ख़िताब इन दोनों का 2016 के सीजन का पांचवां ख़िताब है। पहले सेट में मिर्ज़ा और हिंगिस ने विपक्षी खिलाड़ियों को कोई मौका नही दिया और आसानी से 6-1 से जीत हासिल की लेकिन दूसरे सेट में वेसनिना और माकारोवा की जोड़ी ने वापसी करते हुए मिर्ज़ा-हिंगिस को 7-6 से हराया। इस सेट में दोनों टीमें एक समय 5-5 की बराबरी पर थी लेकिन रुसी जोड़ी ने फिर मिर्ज़ा-हिंगिस को मौका नही दिया। टाई ब्रेक में मार्टिना हिंगिस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले 3-1 और फिर 8-3 की बढ़त लेकर मैच को एकतरफा कर दिया। अंत में सानिया मिर्ज़ा ने आखिरी पॉइंट हासिल करके अपनी टीम को ख़िताब दिलवा दिया।