सेरेना विलियम्‍स ने एड़ी में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिया

सेरेना विलियम्‍स
सेरेना विलियम्‍स

सेरेना विलियम्‍स के 24वें ग्रैंड स्‍लैम खिताब की तलाश अब और आगे बढ़ गई है। सेरेना विलियम्‍स ने बुधवार को एड़ी में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इस सप्‍ताह 39 साल की पूरी होने जा रही सेरेना विलियम्‍स को दूसरे राउंड में बुल्‍गारिया की स्‍वेताना पिरोंकोवा के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन वॉर्म अप के बाद उन्‍होंने फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया क्‍योंकि चोट गंभीर नजर आई।

तीर बार की पूर्व रौलां गैरां चैंपियन सेरेना विलियम्‍सन ने कहा कि वह शायद इस साल खेल नहीं पाएंगी। सेरेना विलियम्‍स ने कहा, 'मैंने वॉर्म-अप किया और यह बहुत छोटा वॉर्म अप था और फिर मैंने अपने कोच से बात की और कहा- आप क्‍यों सोचते हैं? मुझे चलने में संघर्ष करना पड़ रहा है, तो इससे संकेत मिला है क‍ि मुझे रिकवर होना पड़ेगा।'

सेरेना विलियम्‍स को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में विक्‍टोरिया अजारेंका के खिलाफ परेशानी हुई थी और फ्रेंच ओपन अभियान से पहले उन्‍होंने कहा भी था कि वह 100 प्रतिशत शारीरिक फिट नहीं हैं, लेकिन खेलने जितना लायक रिकवर कर चुकी हैं।

सेरेना विलियम्‍स चोट से निराश

सेरेना विलियम्‍स ने साथी क्रिस्टि आहन पर पहले राउंड में जीत दर्ज करने के बाद चोट के बारे में बात की और दूसरे राउंड मैच से पहले अभ्‍यास के दौरान भी इसके बारे में बताया। सेरेना विलियम्‍स ने कहा, 'एड़ी की चोट गंभीर होती है क्‍योंकि ये आपको खेलने नहीं देती। यह बहुत ज्‍यादा खराब कर सकती है और मैं ऐसे होने नहीं देना चाहती। अगर इसकी जगह मेरे घुटने में चोट लगती तो ज्‍यादा खराब हो सकता था। यह बस खराब समय पर चोट लगी।'

सेरेना विलियम्‍स ने कहा कि वह अभी फैसला करेंगी कि इस सीजन में दोबारा हिस्‍सा लेंगी या नहीं। विलियम्‍स ने 2018 फ्रेंच ओपन से भी अपना नाम वापस लिया था क्‍योंकि तब उन्‍हें एबडॉमिनल चोट लगी थी। जब से सेरेना विलियम्‍स ने 2018 में मातृत्‍व ब्रेक के बाद वापसी की है, तब से वह मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्‍लैम खिताब की बराबरी नहीं कर पा रही हैं। सेरेना विलियम्‍स पिछले साल विम्‍बल्‍डन और यूएस ओपन के फाइनल में हारीं। विलियम्‍स ने कहा, 'मुझे टेनिस खेलना पसंद है। मुझे प्रतिस्‍पर्धा करना पसंद है। यह मेरी जॉब है और मैं इसमें अब भी काफी अच्‍छी हूं। मैं आगे बढ़ती रहूंगी।'