भारत के टॉप सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल बेंगलुरु में आयोजित हो रहे एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। हाल ही में एटीपी रैंकिंग में नंबर 98 पर आकर टॉप 100 में शामिल होने वाले सुमित ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पांचवी सीड ऑस्ट्रेलिया के एडम वॉल्टन को मात दी। सुमित ने वॉल्टन को 7-5, 6-2 से सीधे सेटों में हराया। सुमित की यह लगातार 8वीं जीत है।
सुमित ने पिछले ही हफ्ते चेन्नई ओपन चैलेंजर को जीतकर एटीपी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई थी। साल 2019 के बाद यह सुमित का पहला चैलेंजर खिताब है और अब वह बेंगलुरु ओपन का खिताब जीतने के करीब आ गए हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त सुमित अब सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो नेपोलीतानो का सामना करेंगे।
इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफ़ायर जीत पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में जाकर सुमित ने शानदार प्रदर्शन किया था। सुमित ने तब पहले दौर में बड़ा उलटफेर कर 31वीं सीड ऐलेग्जेंडर बुब्लिक को मात दी थी। अब फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही सुमित अच्छा प्रदर्शन कर टॉप 50 खिलाड़ियों में शुमार हो जाएं ताकि बड़े टूर्नामेंट्स में उन्हें सीधे प्रवेश मिल सके।
रामनाथन को सिंगल्स में निराशा, डबल्स में जीत
सुमित के अलावा भारत के रामकुमार रामनाथन ने भी पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रामनाथन को 9वीं सीड दक्षिण कोरिया के होंग सियोंग-चान ने कड़े मुकाबले में 7-5, 5-7, 6-4 से मात दी।
वहीं, पुरुष डबल्स से भारत के लिए टूर्नामेंट में अच्छी खबर आई। सिंगल्स में हार के बाद रामकुमार रामनाथन ने साकेत मेयनेनी के साथ मिलकर डबल्स के फाइनल में जगह बना ली। रामनाथन-मेयनेनी ने सेमीफाइनल में फिलिपीन्स के फ्रांसिस अलकांतरा और जापान के काइची उचिदा को 6-2, 2-6, 10-7 से हराया।