सुमित नागल को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 के लिए मिली वाइल्‍डकार्ड एंट्री

2019 US Open - Day 1
2019 US Open - Day 1

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 के लिए वाइल्‍डकार्ड एंट्री मिली है। सुमित नागल और चीन के वांग सियू टूर्नामेंट के एशिया पेसिफिक वाइल्‍डकार्ड में नाम आने के बाद प्रमुख ड्रॉ में स्‍पर्धा करेंगे। सुमित नागल और वांग अब डारिया गावरिलोवा, एस्‍ट्रा शर्मा, क्रिस्‍टोफर ओ कोनल, मैडिसन इंगलिस, लिजेट कैबरेरा और मार्क पोलमांस से जुड़ेंगे, जिन्‍हें क्रिस्‍मस से पहले ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 प्रमुख ड्रॉ के वाइल्‍डकार्ड के रूप में एंट्री मिली।

सुमित नागल ने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्‍होंने 2021 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के लिए मेरी मदद की। टेनिस ऑस्‍ट्रेलिया का शुक्रिया, जिन्‍होंने सभी प्रयास करके इन परिस्थितियों में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन आयोजित कराने की ठानी।'

वैसे, सुमित नागल की एंट्री की खबर भारतीय फैंस के लिए जरूर खुशखबरी है, लेकिन महान रोजर फेडरर ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने आगामी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। रोजर फेडरर के एजेंट ने कहा कि इस साल की शुरूआत में घुटने के दो ऑपरेशन कराने के बाद वह फिटनेस में लौटने पर ध्‍यान दे रहे हैं। 39 साल के रोजर फेडरर ने आखिरी बार जनवरी में ग्रैंड स्‍लैम में प्रतिस्‍पर्धी मैच खेला था, जिसके बाद उन्‍होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद रोजर फेडरर को दूसरे ऑपरेशन की जरूरत पड़ी थी।

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में एंडी मरे को भी मिली वाइल्‍डकार्ड एंट्री

ब्रिटेन के पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 एंडी मरे को फरवरी में होने वाले ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्‍ड कार्ड दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिले ने रविवार को इसकी जानकारी दी। 2021 के पहले ग्रैंड स्‍लैम के प्रमुख ड्रॉ की एंट्री एंडी मरे के दो साल बाद आई, जब ब्रिटीश टेनिस खिलाड़ी को लगा था कियह उनका आखिरी पेशेवर मुकाबला हो सकता है। तब एंडी मरे को स्‍पेन के रॉबर्टो बॉटिस्‍टा अगुट से पहले राउंड में शिकस्‍त झेलने को मिली थी।

क्रैग टिले ने कहा, 'हम दोनों हाथ खोलकर मेलबर्न में एंडी मरे की वापसी का स्‍वागत करते हैं। एंडी मरे के संन्‍यास का फैसला भावुक पल था और उन्‍हें बड़ी सर्जरी के बाद वापसी करते देखना, दौरे पर दोबारा आने के लिए खुद को तैयार करना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 की चर्चा का केंद्र होगा।' तीन बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन एंडी मरे का पिछले साल जनवरी में हिप सर्जरी हुई थी, लेकिन 9 महीने के बाद एंटवर्प खिताब के साथ उन्‍होंने सनसनीखेज वापसी की। एंडी मरे ने 2020 सीजन हिप और फॉर्म के संघर्ष के कारण मिस किया, लेकिन कोविड-19 रुकावट के बाद उन्‍होंने वापसी की। यूएस ओपन में एंडी मरे का सफर दूसरे राउंड में थमा जबकि फ्रेंच ओपन में उनका सफर पहले राउंड में रुका।

33 साल के एंडी मरे 2021 सीजन की शुरूआत डेलरे बीच ओपन में अगले महीने हिस्‍सा लेकर करेंगे। एंडी मरे ने एटीपी 250 टूर्नामेंट के लिए वाइल्‍डकार्ड स्‍वीकार किया। पता हो कि ऑस्‍ट्रेलियन ओपन तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 मानकों के कारण 8 फरवरी से ऑस्‍ट्रेलियन ओपन शुरू होगा।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now