Tennis player Leander Paes and Actress Mahima chaudhry love story: प्यार चीज ही ऐसी होती है जिससे हो जाता हैं बस हो ही जाता है। वहीं खेल जगत में कई खिलाड़ियो की जोड़ियां बनी भी टूटी भी। किसी ने शादी के बाद तलाक दिया तो किसी का अफेयर की वजह करियर तक दांव पर लग गया। इसी कड़ी में आपको टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी की लव स्टोरी के बारें में बताएंगे। जिसकी वजह से महिमा चौधरी का करियर दांव पर लग गया था।
प्यार के खातिर भूल गईं थी करियर
महिमा चौधरी अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थी। एक के बाद एक फिल्मों की उनके पास लाइन लगी हुई थी। तभी उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी और वह अपनी निजी जिंदगी में इतनी बिजी हो गईं कि वह अपने करियर तक को भूल गईं। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ लिखा गया है।
दोनों का रिश्ता जग-जाहिर था। दोनों ने करीबन 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों का रिश्ता यूं था कि लिएंडर पेस जब-जब कोई मैच खेलते, महिमा उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती थीं। तीन साल तक महिमा हर इवेंट में लिएंडर के साथ रहती थी। मानों अपना करियर तो वह भूल ही गई थी।
प्यार में मिले धोखे की वजह से टूट गईं थी महिमा चौधरी
3 साल तक हर समय तक एक साथ रहने के बाद महिमा चौधरी को अपने रिश्ते का सच पता चला कि महिमा चौधरी संग रिश्ते में रहते हुए ही लिएंडर पेस ने संजय दत्त की पत्नी रिया पिल्लई को डेट करना शुरू कर दिया था। रिया संग लिएंडर के अफेयर के बारे में जब महिमा के पता चला तो महिमा बुरी तरह से टूट गईं।
प्यार में धोखा मिलने की वजह से महिमा चौधरी कुछ वक्त तक अपने आप को संभाल ही नहीं पा रहीं थी। जिसका असर उनके काम पर दिख रहा था वह अपने काम में भी मन नहीं लगा पा रहीं था। जिसकी वजह से एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने फैसला किया कि वह कुछ साल सिंगल रहेंगी और अपने करियर पर ध्यान देंगी। 3 साल तक सिंगल रहने के बाद साल 2006 में महिमा चौधरी ने शादी कर ली थी।
रातो- रात एक फिल्म से मिली थी शोहरत
आपको बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 1997 में फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में महिमा चौधरी, शाहरुख खान और अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में दिखे थे। यह फिल्म इतनी हिट हुई थी कि महिमा चौधरी की लोकप्रियता रातोंरात बढ़ गई थी। उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी।