फ्रेंच ओपन : 2 बार के उपविजेता डॉमिनिक थिएम पहले दौर में हारे, ज्वेरेव और अल्कराज दूसरे राउंड में  

हुगो डिलिनी (बाएं) के खिलाफ हार के बाद हाथ मिलाते थिएम (दाएं)।
हुगो डिलिनी (बाएं) के खिलाफ हार के बाद हाथ मिलाते थिएम (दाएं)।

साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पहले दिन पुरुष सिंगल्स में दो बार के उपविजेता डॉमिनिक थिएम हारकर बाहर हो गए। पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थिएम इस सीजन लगातार सातवें टूर्नामेंट में पहले दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाए हैं।

पूर्व विश्व नंबर 3 ऑस्ट्रिया के थिएम को पहले दौर में बोलिविया के 90वीं एटीपी रैंकिंग वाले हुगो डिलियन ने सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी। थिएम ने लगातार दो साल 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई थी, जहां दोनों बार स्पेन के राफेल नडाल ने उन्हें हराते हुए खिताब जीता था।

ज्वेरेव, अल्कराज अगले दौर में

तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी की ऐलेग्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है। ज्वेरेव ने पहले दौर में 219वीं रैंकिंग वाले ऑस्ट्रिया के सबेस्टियन ओफ्नर को 6-2, 6-4, 6-4 से मात दी। ज्वेरेव ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जो इनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

छठी वरीयता प्राप्त टेनिस सनसनी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने भी अगले दौर में जगह बना ली है। हाल ही में मेड्रिड ओपन का खिताब नडाल, जोकोविच और ज्वेरवे जैसे दिग्गजों को हराकर जीतने वाले अल्कराज ने फ्रेंच ओपन में पहला राउंड अर्जेंटीना के हुआन लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराते हुए जीता। इस सीजन अल्कराज फ्रेंच ओपन जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले दिनों अपने खेल से नडाल, जोकोविच समेत सभी टॉप खिलाड़ियों को प्रभावित किया है, यहां तक कि 'किंग ऑफ क्ले' और 13 बार के विजेता नडाल खुद कह चुके हैं कि अब क्ले कोर्ट पर उनसे बेहतर खिलाड़ी अल्कराज हैं।

अलियासिमे की जीत, फोकीना हारे

9वीं वरीयता प्राप्त 21 साल के कनाडाई खिलाड़ी फीलिक्स अलियासिमे ने पेरू के हुआन पाब्लो को 2-6, 2-6, 6-1, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 15वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वॉर्टज्मैन,18वीं सीड ग्रिगोर दिमित्रोव, 23वीं सीड अमेरिका के जॉन ईश्नर, और 21वीं वरीयता प्राप्त रूस के खाचानोव दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। लेकिन 25वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के एलाहांद्रो फोकीना और 31वीं सीड अमेरिका के जेसन ब्रूक्सबी को गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।