मियामी ओपन के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में कई बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट की टॉप सीड आर्यना सबालेंका, तीसरी वरीयता प्राप्त एनेत कोंतावित समेत कई टॉप सीड महिला खिलाड़ी दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। सबालेंका को रोमानिया की आइरीना बेकु ने 6-4, 6-4, से मात दी। तीसरी वरीयत प्राप्त एस्टोनिया की एनेत को अमेरिका की ऐन ली ने 6-0, 3-6, 6-4 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त कैलोनी प्लिसकोवा को ऐना कलिन्सकाया ने 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतकर इतिहास बनाने वाली ब्रिटेन की एम्मा रदुकानू दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। रदुकानू के अलावा 13वीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर, 15वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना भी दूसरे दौर में हार गईं। खास बात ये है कि सभी 32 सीड प्राप्त महिला खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली थी।
11वीं वरीयता प्राप्त यूएस ओपन 2021 चैंपियन एम्मा रदुकानू दिन के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हुईं। रदुकानू को चेक रिपब्लिक की केतरीना सिनियाकोवा ने 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी। पहला सेट जीतने के बाद रदुकानू के ढीले पड़े खेल का केतरीना ने फायदा उठाया। पिछले साल यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की रदुकानू इस सीजन कोई भी प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रही हैं और तब से लेकर आज तक खेले गए कुल 12 मुकाबलों में से 8 में हारी हैं।
रदुकानु के अलावा 15वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वेतोलिना भी तीन सेट तक चले मैच में हार बैठीं। ब्रिटेन की हैदर वॉटसन ने एलिना को 4-6, 6-3, 7-6 से हराया। स्वितोलिना भी पहला सेट जीत गईं, लेकिन युवा वॉटसन ने अगले दोनों सेटों में गजब वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया। 13वीं वरीयता प्राप्त पूर्व विश्व नंबर 1 एंजेलिक कर्बर नेओमी ओसाका के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
यही नहीं, यूएस ओपन 2021 की उपविजेता और 18वीं वरीयता प्राप्त लेयला फर्नान्डिज दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। पहले दौर में लेयला को बाई मिला था। दूसरे दौर में उन्हें 77वीं रैंकिंग वाली चेक रिपबलिक की कैरोलीना मुचोवा ने 6-4, 7-6 से हराकर हैरान कर दिया। इनके अलावा 25वीं वरीयता प्राप्त रूस की डारिया कसातकिना को बेलारुस की WTA 60 रैंकिंग वाली आलियासेंद्रा सासनोविच ने 7-6, 6-4 से मात दी। 31वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की एलीज कोर्नेट को अमेरिका की गैर वरीय ऐलिसन रिस्के ने आसानी से 6-2, 6-2 से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।