सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2019 के ऐतिहासिक पुरुष फाइनल में स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फेडरर को हराकर 16वीं बार ग्रैंड स्लैम और पांचवीं बार विंबलडन का खिताब जीता। वर्ल्ड नंबर 1 जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर 2 फेडरर को बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में 7-6, 1-6, 7-6, 6-4, 13-12 (टाई ब्रेक) से हराया। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे सिर्फ राफेल नडाल (18) और रॉजर फेडरर (20) हैं।
सेमीफाइनल में नॉवल जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुत को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं रॉजर फेडरर ने चिर-प्रतिद्वंदी स्पेन के राफेल नडाल को 7-6, 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
नोवाक जोकोविच ने इससे पहले 2011, 2014, 2015 और 2018 में विंबलडन का खिताब जीता था। उसके अलावा उन्होंने सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019), एक बार फ्रेंच ओपन (2016) और तीन बार यूएस ओपन (2011, 2015, 2018) का खिताब जीता था।
महिला सिंगल्स:
महिला सिंगल्स के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हैलेप ने यूएस की सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार विंबलडन का खिताब जीता। पिछली बार की विजेता एंजेलिक कर्बर दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थी।
पुरुष डबल्स:
पुरुष डबल्स के फाइनल में कोलंबिया के युआन सेबस्टियन केबल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी ने फ्रांस के निकोलस महूत और एडुअर्ड रॉजर वैसलिन की जोड़ी को 6-7, 7-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराकर खिताब जीता।
महिला डबल्स:
महिला डबल्स के फाइनल में चेक रिपब्लिक की बारबरा स्टराइकोवा और चीनी तायपेई की सीएह शु-वेई की जोड़ी ने कनाडा की गैब्रिएला डैब्रोवस्की की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराकर खिताब जीता।
मिक्स्ड डबल्स:
मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में क्रोएशिया के इवान डॉडिग और ताइवान की लतिशा चैन की जोड़ी ने स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेड और लाटविया की येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।