ट्यूनिशिया की ओंस जेबूर विम्बल्डन महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। छठी सीड जेबूर ने सेमीफाइनल में दूसरी सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। जेबूर के करियर का यह कुल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। पिछले साल वह विम्बल्डन और यूएस ओपन में उपविजेता रही थीं।
गत उपविजेता जेबूर ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सबालेंका के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। पहला सेट टाईब्रेक में हारने के बाद जेबूर ने शानदार वापसी की। जीत के बाद जेबूर ने उम्मीद जताई कि वह इस बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने में कामयाब रहेंगी। अगर जेबूर ऐसा करती हैं तो वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली अरब महिला होंगी।
पिछले साल मैंने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला। उम्मीद है कि मैं अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के काफी करीब हूं। मैं मानती हूं कि मैंने हमेशा खुद पर विश्वास किया। लेकिन कई बार मुझे लगता है कि क्या वाकई में मैं ग्रैंड स्लैम की ट्रॉफी उठा पाउंगी। लेकिन जब आप फाइनल तक पहुंचते हैं तो आपका विश्वास और बढ़ जाता है।
जेबूर का सामना फाइनल में चेक रिपब्लिक की मारकेता वोंद्रुसोवा से होगा जिन्होंने यूक्रेन की एलीना स्वेतोलीना का शानदार सफर खत्म किया। वोंद्रुसोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में स्वितोलीना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया और पहली बार विम्बल्डन के फाइनल में पहुंची हैं। वोंद्रुसोवा साल 2019 में फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स की उपविजेता रही थीं।
मिलेगी नई चैंपियन
ओंस जेबूर और वोंद्रुसोवा, दोनों ही आज तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाईं हैं और ऐसे में शनिवार को होने वाले विम्बल्डन महिला सिंगल्स फाइनल के जरिए एक नया चैंपियन मिलना तय है। जेबूर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा तो वोंद्रुसोवा का दूसरा फाइनल है। साल 2017 से ही लगातार कोई नई खिलाड़ी ही विम्बल्डन का महिला सिंगल्स खिताब जीतती आ रही है। 2017 में स्पेन की गार्बाइन मुरुगुजा, 2018 में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर, 2019 में सिमोना हालेप, 2021 में एश्ली बार्टी और 2022 में एलिना रिबाकिना विजयी रही थीं।