अली और मंसूर
मंसूर ने इसी साल अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अभी तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों को काफी प्रभावित भी किया है। वहीं कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अली के साथ टीम बनाई है और फिलहाल मेस और टी-बार के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं।
अली एक बेहतरीन परफॉरमर हैं और अपने साथ मंसूर को भी मजबूत दिखा सकते हैं। वैसे भी इस साल Crown Jewel की वापसी हो रही है, जिसमें WWE मंसूर को Raw टैग टीम चैंपियनशिप का चैलेंजर बनाकर काफी फायदा उठा सकती है।
Edited by Aakanksha