भारत का पहला गोल्ड मेडल, मीराबाई चानू ने बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड 

Mirabai Chanu Gold Medal - CWG 2022
Mirabai Chanu Gold Medal - CWG 2022

Commonwealth Games 2022 में भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग 49 kg वर्ग में ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। मीराबाई चानू ने कुल मिलाकर 201 kg का वजन उठाया, जिसमें 88 kg उन्होंने स्नैच और 113 kg क्लीन एवं जर्क में उठाया। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 44वां स्वर्ण और 128वां पदक है।

स्नैच में मीराबाई चानू ने पहले प्रयास में 84 kg और दूसरे प्रयास में 88 kg का वजन उठाया, हालाँकि उनका तीसरा प्रयास असफल रहा। क्लीन एवं जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 109 kg और दूसरे प्रयास में 113 kg का वजन उठाया। तीसरा प्रयास उनका असफल रहा लेकिन तब उन्होंने इतिहास रच दिया था।

मॉरिशस की मैरी हनीट्रा ने 172 kg वजन (76 kg एवं 96 kg) के साथ रजत और कनाडा की हन्नाह कमिन्स्की ने 171 kg वजन (74 kg एवं 97 kg) के साथ कांस्य पदक जीता।

Quick Links