CWG 2022 - गोल्ड जीतने के बाद मीराबाई चानू को राष्ट्रपति, पीएम समेत देशभर से मिल रही बधाई

चानू का कॉमनवेल्थ खेलों में ये लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है।
चानू का कॉमनवेल्थ खेलों में ये लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है।

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में देश को उसका पहला गोल्ड मेडल दिलाया और लगातार दूसरी बार सोने का तमगा अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भाग वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की है जिसके बाद देश की इस 'गोल्डन गर्ल' चानू को देशभर के खेलप्रेमी और बड़ी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर बधाई देने में लग गईं।

Mirabai Chanu scripts history by winning weightlifting gold medal, setting a new record in #CommonwealthGames. Her first gold medal for India in the ongoing Games has created a wave of joy & celebration across the country. Well done, Mirabai! India is proud of you & your medals.

देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि चानू के गोल्ड ने देशभर में खुशी की लहर दौड़ा दी है। राष्ट्रपति ने चानू के कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाने की भी तारीफ की। चानू ने स्नैच में 88 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम भार उठाकर खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। ओवरऑल भार भी 201 किलोग्राम था और इस वर्ग में ये नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड है।

The exceptional @mirabai_chanu makes India proud once again! Every Indian is delighted that she’s won a Gold and set a new Commonwealth record at the Birmingham Games. Her success inspires several Indians, especially budding athletes. https://t.co/e1vtmKnD65

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चानू के अद्भुत प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा कि चानू की सफलता देश के हर युवा उभरते ऐथलीट को प्रेरणा देती है। प्रधानमंत्री मोदी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर विशेष रूप से प्रोत्साहन देने के लिए जाने जाते हैं। पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा समेत कई राजनेताओं ने चानू को बधाई दी। चानू मणिपुर की रहने वाली हैं और इस राज्य के मुख्यमंभी एन बीरेन सिंह ने भी चानू को शुभकामनाएं दीं।

Miles ahead of the competition @mirabai_chanu! 🏋🏼‍♂️Winning the Gold Medal 🥇 and in the process setting a #CommonwealthGames record is a double delight! Heartiest congratulations and keep making India proud. 👏🏻#CommonwealthGames2022 https://t.co/O9TtXS96WP

क्रिकेट लेजेंड और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट के जरिए चानू के प्रदर्शन को सराहा और लिखा कि वो अपने विरोधियों से काफी आगे थीं। चानू और सिल्वर मेडल पाने वाली मॉरिशस की रोलिया रानाइवोसोआ के बीच 29 किलोग्राम के भार का अंतर था।

भारत को ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग का पहला पदक दिलाने वाली पूर्व विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने भी चानू की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन वेटलिफ्टिंग में भारत को पदक दिलाने वाले तीनो वेटलिफ्टर - मीराबाई चानू, संकेत सरगर, गुरुराज पुजारी को ट्वीट कर बधाई दी।

That’s the first 🥇for Team 🇮🇳 @birminghamcg22 ! @mirabai_chanu on fire! 🔥 Shatters the GR in Snatch (88kgs), Clean & Jerk (113kg) & Total Weight (201kg). Unstoppable! 🏋🏻‍♀️ https://t.co/5iYLgfrZtC
🔥🙌🏼 LEGEND! Mirabai Chanu wins India's first Gold Medal at CWG 2022 with a combined lift of 197 kg⚡📸 Getty • #mirabaichanu #B2022 #CWG2022 #weightlifting #TeamIndia #BharatArmy https://t.co/L30cx1OXtW

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment